एस. पी. सक्सेना/बोकारो। होली व शब-ए-बारात शांतिपूर्ण ढंग से मनाने को लेकर एक मार्च को बोकारो जिला के हद में कथारा ओपी में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। अध्यक्षता पुलिस निरीक्षक एवं बोकारो थर्मल के थाना प्रभारी शैलेश कुमार चौहान जबकि संचालन कथारा ओपी प्रभारी प्रिंस कुमार सिंह ने किया।
कथारा ओपी परिसर में आयोजित शांति समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे बोकारो थर्मल थाना प्रभारी शैलेश चौहान ने कहा कि उनका यह दूसरा राउंड है। पहली बार वे लगभग साढ़े 5 साल तक तथा दूसरी बार लगभग साढ़े 3 साल बेरमो अनुमंडल में सेवा दे चुके हैं। इस दौरान कथारा ओपी क्षेत्र में कभी भी किसी प्रकार का आपसी सौहार्द बिगाड़ने की घटना नहीं हुआ है।
यह दर्शाता है कि इस क्षेत्र के रहिवासी काफी सजग वह अमन पसंद हैं। वे अपेक्षा करते हैं कि इस बार भी होली व शबे बारात आपसी संबंधों को मजबूत बनाएगा और यहां के तमाम रहिवासी शांतिपूर्ण ढंग से त्यौहार मना सकेंगे।
संचालन कर रहे कथारा ओपी प्रभारी प्रिंस कुमार सिंह ने कहा कि त्योहार के अवसर पर कोई ऐसा बयानबाजी ना करें जिससे किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचे। वैसे तत्वों के खिलाफ पुलिस सख्त रवैया अपनायेगी। उन्होंने त्यौहार को शांतिपूर्ण मनाने को लेकर उपस्थित तमाम जनों को पुलिस को सहयोग करने की अपील की।
वहीं बैठक में मोहम्मद कलीम ने इस वर्ष सरस्वती पूजा के अवसर पर मूर्ति विसर्जन विवाद को लेकर इस त्योहार के अवसर पर विशेष सतर्कता बरतने का आग्रह किया।
इस अवसर पर उपरोक्त के अलावा थाना के सहायक अवर निरीक्षक मारूफ खान, सिद्धनाथ पंडित, कथारा पंचायत के पंचायत समिति सदस्या निभा देवी, उप मुखिया प्रमोद चौहान, वार्ड सदस्य राजेश पांडेय, समाजसेवी मोहम्मद जाबीर, डॉ सर्जन चौधरी, बबलू यादव, मोहम्मद यूनुस, मोहम्मद बेलालउद्दीन, घनश्याम यादव, आदि।
मोहम्मद शमशुल हक, मुर्शीद अली, मुस्ताक अहमद, मो. कयामुद्दीन, देवेंद्र यादव, राजकुमार यादव सहित दर्जनों अमन पसंद रहिवासी उपस्थित थे। खास बात यह रहा कि उक्त बैठक में ओपी क्षेत्र के 4 पंचायतों में से किसी भी पंचायत का मुखिया उपस्थित नहीं थे, जो चर्चा का विषय बना हुआ है।
188 total views, 1 views today