प्रहरी संवाददाता/बोकारो। जिला प्रशासन (District Administration) के निर्देश पर ईद पर्व को लेकर 30 अप्रैल की सुबह बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में कथारा ओपी परिसर में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। अध्यक्षता एवं संचालन कथारा ओपी प्रभारी प्रिंस कुमार सिंह ने किया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कोई भी पर्व त्यौहार आपसी भाईचारा को बनाए रखने के लिए आयोजित किया जाता है। बैठक में उपस्थित सदस्यों ने पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने का निर्णय लिया। साथ हीं स्थानीय प्रशासन को सहयोग का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर ओपी प्रभारी के अलावा ओपी के सहायक अवर निरीक्षक एस. एन. पांडेय, संतोष सरदार सहित समाजसेवी राजेश कुमार पांडेय, कथारा चार नंबर मंदिर के मुख्य पुजारी पंडित गुप्तेश्वर पांडेय, पूर्व पंचायत समिति सदस्य मो. मुस्ताक, मुमताज अंसारी, मोहम्मद रहमान, मो. कायमुदिन सहित दर्जन भर गणमान्य उपस्थित थे।
210 total views, 1 views today