ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। ईद पर्व को लेकर बोकारो जिला के हद में तेनुघाट ओपी प्रांगण में 20 अप्रैल को शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी। अध्यक्षता ओपी प्रभारी सुनील कुमार ने की।
शांति समिति की बैठक में तेनुघाट ओपी क्षेत्र के विभिन्न पंचायत के जन प्रतिनिधियों ने उपस्थित होकर हिंदू एवं मुस्लिम समुदाय के गणमान्य रहिवासियों ने हर्षोल्लास के साथ पर्व मनाने का निर्णय लिया।
दर्जनों प्रतिनिधि उपस्थित होकर अपने अपने क्षेत्र में ईद को लेकर विभिन्न प्रकार की जानकारियां दिया तथा सभी ने एक स्वर में बताया कि आज तक इस क्षेत्र मे कभी भी किसी प्रकार का माहौल में गर्माहट नहीं हुआ है, और ना ही किसी प्रकार का वाद विवाद हुई है।
भविष्य में आशा करते हैं कि आगे भी किसी प्रकार का वाद विवाद नही होगा। इसके लिए पूर्ण रूप से तत्परता के साथ कड़ी निगरानी में सहयोग करने का आश्वासन प्रशासन को दिया। बैठक में पुलिस प्रशासन ने भी अपनी ओर से हर प्रकार का सहयोग करने का आश्वासन दिया।
इस मौके पर ओपी प्रभारी के अलावा पुलिस अवर निरीक्षक अनिल टुड्डू , प्रशांत कुमार, बबन कुमार, संतोष श्रीवास्तव, रामचंद्र यादव, अरविंद मुर्मू, जगदीश सिंह, रिजवान अंसारी, अजित पांडेय, वारिस आलम, लालबहादुर शर्मा, सोहन गंझू, अयूब अंसारी, गोपिन मुर्मू, झरी तुरी, श्रीराम हेम्ब्रम, राजू कुमार महतो सहित कई गणमान्य मौजूद थे।
112 total views, 1 views today