पहली बार शांति समिति की बैठक में जुटी भारी भीड़
एस. पी. सक्सेना/बोकारो। मोहर्रम पर्व को लेकर बोकारो जिला के हद में कथारा ओपी परिसर में 10 जुलाई की संध्या शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। अध्यक्षता ओपी प्रभारी राजेश प्रजापति, संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन ओपी के सहायक अवर निरीक्षक के एन पाठक ने की।
इस अवसर पर नए ओपी प्रभारी प्रजापति का उपस्थित जनों द्वारा गुलदस्ता तथा पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया।
शांति समिति की बैठक में उपस्थित बेरमो विधायक प्रतिनिधि सह श्रमिक नेता अजय कुमार सिंह ने कहा कि यह क्षेत्र सभी धर्म के लिए समान रूप से मिलजुल कर पर्व त्यौहार मनाने वाला रहा है।
यहां कभी भी किसी प्रकार की अप्रिय घटना नहीं घटित हुआ है। यह यहां के शांतिप्रिय रहिवासियों की खास परिचय रही है। उन्होंने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि लंबे अंतराल के बाद पहली बार ओपी परिसर में इतनी भव्यता के साथ शांति समिति की बैठक में इतनी बड़ी संख्या देखने को मिली। इसके लिए नये ओपी प्रभारी निश्चित ही बधाई के पात्र हैं।
ओपी प्रभारी राजेश प्रजापति ने कहा कि उनकी पहली सोंच क्षेत्र में पूरी तरह शांति व्यवस्था बनी रहे तथा अपराधी तत्व पर लगाम कसना है। इसके लिए उन्हें आम जनों का सहयोग की जरूरत है। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की समस्या होने पर आप पुलिस को सूचित करें। पुलिस विधि सम्मत सहयोग व् कार्रवाई करेंगी।
उन्होंने मुहरर्म शांतिपूर्ण व् भाईचारगी के साथ मनाने की अपील की तथा विभिन्न मुहरर्म कमेटी से बेहतर तालमेल की अपील की। कहा कि पुलिस जगह जगह तैनात रहेगी।
मौके पर कथारा पंचायत के पंचायत समिति सदस्य निभा देवी, पूर्व मुखिया मो. मुस्ताक, पूर्व उप मुखिया व् वर्तमान वार्ड सदस्य राजेश कुमार पांडेय, मो. कलीम अंसारी, कयामुद्दीन अंसारी, झिड़की पंचायत के पंसस पति जाबिर आलम, मोहम्मद शफाकत हुसैन, कांग्रेसी नेता विजय यादव, मुर्शीद अली, कथारा चार नंबर मंदिर के पुजारी गुप्तेश्वर पांडेय आदि ने भी संबोधित किया।
मौके पर उपरोक्त के अलावा कथारा पंचायत की मुखिया पुनम देवी, बांध पंचायत के मुखिया पुत्र बबलू कुमार यादव, कथारा ओपी के सहायक अवर निरीक्षक के एन पाठक, सअनि गुप्तेश्वर पांडेय, गोविंद यादव, प्रदीप यादव, निजाम अंसारी, सीएस प्रसाद, देवाशीष आस, राजेंद्र यादव, देवेंद्र यादव, विपिन कुमार, सर्वजीत कुमार पांडेय, मो. मुर्शीद, डॉ सर्जन चौधरी, चंद्रशेखर यादव, आदि।
शमशेर अंसारी, अब्दुल रहीम अंसारी, गुलाम रब्बानी उर्फ नन्हें, सत्येंद्र कुमार दास, आशा देवी, श्रीमती देवी, संजोती देवी, गेंदिया देवी, वार्ड सदस्या आशा देवी, गोरी देवी, आमना खातून, कथारा ओपी के मुंशी इंदर पासवान, संजय सिंह, सुनील कुमार, हरिकेश पटेल, खुर्शीद आलम, पिंटू सोनी सहित सौ से अधिक गणमान्य रहिवासी उपस्थित थे।
125 total views, 1 views today