एस. पी. सक्सेना/बोकारो। होली पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने को लेकर 17 मार्च की संध्या बोकारो जिला के हद में गोमिया थाना के कथारा ओपी में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता ओपी प्रभारी जितेश कुमार ने की।
ओपी परिसर में आयोजित शांति समिति की बैठक के अवसर पर ओपी प्रभारी ने कहा कि होली के अवसर पर शांति बनाए रखने की आवश्यकता है। साथ हीं कहा कि लोकसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता लागू हो गया है। ऐसे में पर्व इस प्रकार मनाये कि किसी की भावना आहत न हो। साथ ही उन्हें अपेक्षा है कि इसे लेकर आप प्रबुद्ध जन प्रशासन को सहयोग करें।
कहा कि आप सभी से आग्रह होगा कि इस अवसर पर सभी रहिवासी आपस में भाईचारे का संबंध बनाकर किसी प्रकार का हो हल्ला, शोर शराबा एवं किसी प्रकार की अप्रिय घटना को रोकने का पूरा प्रयास करें। खासकर उक्त अवसर पर डीजे बाजा एवं नशा पान पर अनावश्यक विवाद करने की स्थिति उत्पन्न ना करें।
कहा कि यह आप सबों से मेरा अपील रहेगा। उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है आप हमें इसमें निश्चित रूप से सहयोग करेंगे। उन्होंने चुनाव आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देश से सभी उपस्थित जनों को अवगत किया।
उक्त अवसर पर नव प्रोन्नत पुलिस अवर निरीक्षक संतोष सरदार, सहायक अवर निरीक्षक गुप्तेश्वर पांडेय, थाना मुंशी इंदर पासवान, कथारा पंचायत के मुखिया पूनम देवी, पंचायत समिति सदस्या निभा देवी, झामुमो नेता शमशुल हक़, समाजसेवी जाबीर आलम, डॉ सर्जन चौधरी, मथुरा सिंह यादव, पूर्व मुखिया मो. मुस्ताक, मुर्शीद अली, बबलू यादव, विजय यादव, राजेश कुमार पांडेय, गोबिंद यादव, नारायण यादव, प्रदीप यादव, रामचंद्र यादव, पूर्व पंसस गोपाल यादव आदि गणमान्य उपस्थित थे।
92 total views, 1 views today