एस. पी. सक्सेना/बोकारो। इस्लाम धर्मावलंबियों का पवित्र त्यौहार ईद-उल-अजहा (कुर्बानी) को लेकर 15 जून की संध्या बोकारो जिला के हद में कथारा ओपी परिसर में शांति समिति की बैठक की गयी। अध्यक्षता ओपी प्रभारी जितेश कुमार ने की।
आयोजित शांति समिति की बैठक में ओपी प्रभारी द्वारा उपस्थित सभी समुदाय के अमन पसंद रहिवासियों से कहा गया कि कुर्बानी को लेकर विधि व्यवस्था संधारण में आप सबका सहयोग अपेक्षित है। कहीं से किसी भी प्रकार का अफवाह आदि की बातें सामने आने पर उसकी तत्काल सूचना थाना को दे। पुलिस द्वारा आवश्यक करवाई की जाएगी।
इस अवसर पर उपस्थित समाजसेवी अजय कुमार सिंह ने कहा कि कथारा क्षेत्र का आज तक का इतिहास रहा है कि यहां किसी भी समुदाय का पर्व त्यौहार होने पर इसे सब मिलकर मनाते रहे हैं। इसलिए उन्हें आशा ही नहीं, पूर्ण विश्वास है कि यह पर्व भी हम सभी शांति और सौहार्द के साथ मनाएंगे।
बैठक में झिरकी पंचायत के मुखिया मिकाइल अंसारी ने कहा कि यह पर्व अमन व भाईचारे को क़ायम करने के लिए अपने आपको कुर्बान करने का त्योहार है। उन्होंने आश्वस्त किया कि हर बार की भांति इस बार भी यह पर्व शांति के साथ गुजर जाएगा।
मौके पर उपरोक्त के अलावा कथारा पंचायत के पूर्व मुखिया मो. मुस्ताक अहमद, पंसस निभा देवी, पूर्व मुखिया व् वार्ड सदस्य राजेश पांडेय, समाजसेवी जाबिर आलम, सुमित्रा देवी, डॉक्टर सर्जन चौधरी, मो. ग्यासुद्दीन, राम कुमार यादव, मो. कलीम, देवेंद्र यादव, मो. समरुद्दीन, मो. नासिर, गंगाराम नायक, मथुरा सिंह यादव, गोविंद यादव, सुरेश यादव, कथारा ओपी के पुलिस अवर निरीक्षक रवि कुमार चौरसिया, सहायक अवर निरीक्षक केएन पाठक, मुंशी इन्दर पासवान, हरिकेश पटेल आदि उपस्थित थे।
118 total views, 1 views today