एस. पी. सक्सेना/ बोकारो। इस्लाम धर्मावलंबियों का त्योहार बकरीद को शान्ति पूर्ण ढंग से मनाने को लेकर जगह जगह थाना परिसर में शांति समिति की बैठक की जा रही है। इसे लेकर 25 जून की संध्या बोकारो जिला के हद में कथारा ओपी परिसर में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। अध्यक्षता ओपी प्रभारी प्रिंस कुमार सिंह ने की। बैठक में दर्जनों शांति समिति के सदस्यगण उपस्थित थे।
उक्त बैठक में उपस्थित वक्ताओं ने कहा कि यह क्षेत्र आरंभ काल से ही शांति एवं सौहार्द बनाए रखा है। यहां के रहिवासी एक-दूसरे के पर्व त्यौहारों मे बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते रहे हैं। इसलिए यह क्षेत्र गंगा जमुनी तहज़ीब का मिशाल है।
मौके पर ओपी प्रभारी सिंह ने कहा कि यदि कहीं से भी किसी प्रकार का हुडदंग अथवा समाज विरोधी तत्वों द्वारा अफवाह फैलाई जाती है तो इसकी सूचना तत्काल थाना को दें। पुलिस अबिलंब कार्रवाई करेगी। उन्होंने कहा कि बकरीद शांतिपूर्ण मनाने को लेकर पुलिस सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी नजर बनाये हुए है। इसलिए बिना सत्यता जाने किसी भी प्रकार के अफवाहों की सूचना आप सभी स्थानीय पुलिस को जरुर दें।
शांति समिति की बैठक में थाना प्रभारी के अलावा सहायक अवर निरीक्षक गुप्तेश्वर पांडेय, संतोष सरदार, मुंशी इन्दर पासवान, चालक हरिकेश पटेल, कथारा पंचायत के पंचायत समिति सदस्य निभा देवी, बांध पंचायत के पंसस चंद्र देव यादव, शमशुल हक, तपेश्वर चौहान, राम कुमार यादव, मुस्ताक अहमद, डाक्टर सर्जन चौधरी आदि उपस्थित थे।
214 total views, 2 views today