प्रहरी संवाददाता/गोमियां (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में महुआटांड़ थाना परिसर में रामनवमी पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मुख्य रूप से गोमियां सीओ संदीप अनुराग टोपनो एवं थाना प्रभारी विवेक तिवारी सहित कई गणमान्य मौजूद थे।
शांति समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए 2 अप्रैल को सीओ (CO) संदीप अनुराग टोपनो ने सरकार (Government) के द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार शांति एवं सौहार्द पूर्ण तरीके से रामनवमी पर्व मनाने की बात कही।
वहीं थाना प्रभारी विवेक तिवारी ने कहा कि रामनवमी पर्व के जुलूस में उपद्रवियों पर पैनी नजर रहेगी। प्रशासन (Administration) उसके साथ सख्त रहेगी।बैठक में निवर्तमान मुखिया संजय साहू, पूर्व उप प्रमुख गिरधारी महतो, थाना के पदाधिकारी सहित कई गणमान्य रहिवासी मौजूद थे।
259 total views, 1 views today