दुर्गा पूजा को लेकर कथारा ओपी में शांति समिति की बैठक

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। हिंदू आस्था का प्रतीक विजयदशमी पर्व धूमधाम पूर्वक मनाने तथा पूजा के अवसर पर सौहाद्रपूर्ण वातावरण बनाए रखने को लेकर 10 अक्टूबर को बोकारो जिला के हद में कथारा ओपी परिसर में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। अध्यक्षता ओपी प्रभारी प्रिंस कुमार सिंह तथा संचालन सहायक अवर निरीक्षक के एन पाठक ने की।

आयोजित शांति समिति की बैठक में उपस्थित गणमान्य जनों द्वारा क्षेत्र में पूर्व की भांति इस बार भी शांतिपूर्ण ढंग से दुर्गा पूजा मनाने की बात कही गयी। साथ हीं कहा गया कि इस दौरान क्षेत्र में तेज रफ्तार बाइक चालकों पर अंकुश लगाया जाए। वक्ताओं ने कहा कि पूजा को देखते हुए अवैध शराब दुकानों पर रोक लगाई जाए।

इसके अलावा कई अन्य प्रकार के चोरी छीनतई आदि घटनाओं पर विशेष रूप से ध्यान रखा जाए, ताकि पूजा शांतिपूर्ण ढंग से मनाया जा सके और श्रद्धालुओं को किसी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न न हो। इस दौरान कई सदस्यों के बीच हास्य परिहास का दौर चला।

वही अध्यक्षता कर रहे कथारा ओपी प्रभारी प्रिंस कुमार सिंह ने कहा कि पूजा के दौरान डीजे बजाने पर रोक रहेगी। मध्यम आवाज में ही साउंड सिस्टम का उपयोग किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि पूजा के दौरान पूजा पंडालो में पूजा कमेटी द्वारा सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, ताकि असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर नजर रखी जा सके।

उन्होंने कहा कि पूजा के अवसर पर किसी प्रकार की गैर कानूनी हरकत बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। उन्होंने समिति सदस्यों से अपील की कि यदि उनके क्षेत्र में किसी प्रकार की गड़बड़ी की कोई सूचना मिलता है तो पुलिस को अवश्य सूचित करे, ताकि समय रहते प्रशासन द्वारा आवश्यक कार्रवाई की जा सके।

इस अवसर पर मुख्य रूप से श्रमिक नेता सह कथारा चार नंबर पूजा समिति के सचिव अजय कुमार सिंह, समाजसेवी रामकुमार यादव, गोविंद यादव, कथारा पंचायत की मुखिया पूनम देवी, उप मुखिया प्रमोद कुमार, कथारा पंचायत की पंचायत समिति सदस्य निभा देवी एवं दुलारी देवी, बांध पंचायत के पंचायत समिति सदस्य चंद्रदेव यादव, वार्ड सदस्य राजेश कुमार पांडेय, आदि।

झामुमो अल्पसंख्यक मोर्चा बोकारो जिला उपाध्यक्ष शमशुल हक, मोहम्मद कलीम, घनश्याम यादव, रामचंद्र यादव, संजय तुरी, नारायण यादव, मोहम्मद सत्तार अंसारी, हाजी मोहम्मद कुद्दूस, हेमू यादव, सुरेश यादव, देवेंद्र यादव, मोहम्मद कयामुद्दीन, सरफराज हुसैन, मोहम्मद रहमान, सोमू कुमार यादव, कथारा चार नंबर मंदिर के पुजारी गुप्तेश्वर पांडेय, पूर्व मुखिया मुस्ताक अहमद आदि उपस्थित थे।

बैठक को सफल बनाने में कथारा ओपी के सअनि के. एन. पाठक, सअनि संतोष सरदार, सअनि गुप्तेश्वर पांडेय, थाना मुंशी इंदर पासवान आदि का सराहनीय योगदान रहा।

 334 total views,  3 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *