एस.पी.सक्सेना/बोकारो। सरस्वती पूजा को लेकर क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए 31 जनवरी को बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में कथारा ओपी परिसर में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। अध्यक्षता ओपी प्रभारी प्रिंस कुमार सिंह ने किया।
आयोजित शांति समिति की बैठक में ओपी (OP) प्रभारी सिंह ने कहा कि क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रखना उनका परम कर्तव्य है। इसके बावजूद यदि किसी प्रकार की शांति भंग होने की संभावना बनती है तो अमन पसंद लोगों से अपेक्षा है कि वे पुलिस प्रशासन को अवश्य सहयोग करेंगे।
उन्होंने पूजा के अवसर पर जिला प्रशासन (District Administration) द्वारा दिये गए दिशा-निर्देशो का पालन करने की अपील की। मौके पर श्रमिक नेता अजय कुमार सिंह, कथारा पंचायत के पूर्व मुखिया मो मुस्ताक, समाजसेवी डॉ सर्जन चौधरी, सीएस प्रसाद, मो मुर्शिद अली, अब्दुल रहीम, बैजनाथ यादव, संतोष राम गौड़, राजकुमार यादव आदि उपस्थित थे।
323 total views, 2 views today