रंजन लाला/कसमार (बोकारो)। मोहर्रम पर्व को लेकर बोकारो जिला के हद में कसमार थाना परिसर में 23 जुलाई को शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में अंचलाधिकारी सहित दर्जनों अमन पसंद रहिवासी शामिल थे।
जानकारी के अनुसार कसमार सीओ प्रदीप शुक्ला की अध्यक्षता में संपन्न शांति समिति की बैठक में दोनों समुदाय के गणमान्य शामिल हुए। इस अवसर पर उपस्थित वक्ताओं द्वारा कहा गया कि दोनों समुदाय के रहिवासियों ने अबतक आपसी भाईचारा का जो मिसाल कायम कर रखा है वह आगे भी रहेगा।
बैठक में थाना प्रभारी उज्जवल पांडेय ने कहा कि कोई भी पर्व सही रूप से मनाने से मन आनंदित होता है। थाना प्रभारी ने सभी जनों से आग्रह किया कि मोहर्रम के दौरान हर क्षेत्र में शांति बहाल बना रहे। इसलिए सब का सहयोग जरूरी है। थाना प्रभारी पांडेय ने शांति समिति की बैठक में शामिल रहिवासियों से बाहरी शरारती तत्व की निगरानी रखने का आग्रह किया।
शांति समिति की बैठक में उपरोक्त के अलावा शकूर अंसारी, रिजवान अंसारी, मुखिया संघ के अध्यक्ष हारू रजवार, तौफीक अंसारी, सोहेल अंसारी, यदुनंदन जयसवाल, कलीम, बदरुद्दीन अंसारी सहित थाना के सभी अधिकारी व् पुलिस बल के जवान शामिल थे।
186 total views, 2 views today