रंजन वर्मा/कसमार (बोकारो)। सरस्वती पूजा को लेकर 11 फरवरी को बोकारो जिला के हद में कसमार थाना परिसर में बैठक किया गया। अध्यक्षता कसमार के अंचलाधिकारी सुरेश कुमार सिन्हा ने की।
शांति समिति की बैठक में सीओ सिन्हा ने कहा कि सरस्वती पूजा धूमधाम से मनाया जायेगा। इस दौरान हुड़दंग बाजी कत्तई बर्दाश्त नहीं होगा। उन्होंने कहा कि पूजा के दौरान डीजे का प्रयोग एकदम नहीं होना चाहिए।
उन्होंने पंचायत क़े सम्बंधित मुखिया को निगरानी करने को कहा। कहा कि पूजा में किसी प्रकार की समस्या नहीं आवे। बैठक में थाना के पुलिस अवर निरीक्षक रमेश बरनवाल ने कहा कि सरस्वती पूजा सभी जगहों पर होतीं है। इसलिए पूजा सही रूप से हो, यह सभी की जिम्मेवारी है।
मौके पर मधुकरपुर मुखिया राजेंद्र महतो, टांगटोना मुखिया सुमित्रा कुमारी, यदुनन्दन जयसवाल, छोगा लाल सिँह, शिशुपाल महतो, शकुर अन्सारी आदि उपस्थित थे।
133 total views, 1 views today