प्रहरी संवाददाता/चाईबासा (प. सिंहभूम)। ईद और रामनवमी पर्व को लेकर पश्चिम सिंहभूम जिला मुख्यालय चाईबासा जिला प्रशासन के निर्देश पर 7 अप्रैल को गुवा थाना में शांति समिति की बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता थाना प्रभारी गोपाल कुमार ने की।
बैठक में थाना प्रभारी गोपाल कुमार ने कहा कि मुस्लिम समुदाय महापर्व ईद के अवसर पर मस्जिद में नमाज अदा करेंगे। वही हिंदुओं का सबसे बड़ा पर्व रामनवमी पर्व है। दोनों पर्व शांतिपूर्ण ढंग से मनाए। बताया गया कि आगामी 9 अप्रैल को हिंदू नव वर्ष पर राम मंदिर परिसर से पदयात्रा निकाली जाएगी। वही 17 अप्रैल को महावीर झंडा राम मंदिर परिसर से शुरुआत होगी।
जहां विभिन्न जगहों से राम भक्त गुवा रामनगर राम मंदिर में एकत्रित होकर पूजा अर्चना कर शोभा यात्रा निकाली जाएगी। जबकि पंचमुखी हनुमान मंदिर से शोभा यात्रा निकालकर राम मंदिर प्रांगण में कलाकारों द्वारा विभिन्न कर्तव्य दिखाए जाएंगे। बताया गया कि विभिन्न गली मोहल्ले में जाकर जुलूस द्वारा करतब दिखाते हुए वापस राम मंदिर पहुंचकर समाप्त होगी।
शांति समिति की बैठक में कहा गया कि इस दौरान दोपहर 12 बजे से गुवा बाजार से लेकर विभिन्न गली मोहल्ले में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। शोभा यात्रा के दौरान गुवा पुलिस जगह-जगह पुलिस छावनी में तब्दील कर दी जाएगी, ताकि कोई अप्रिय घटना न घटे।
बैठक में मुख्य रुप से मुखिया चांदमनी लागुरी, पंचायत समिति सदस्य भादो टोप्पो, समीर पाठक, नाजीर खान, तूफान घोष, मुकेश लाल, गणेश दास, विनोद सिंह, शेख समीर, सुमित्रा पूर्ति, विजय दास, मुन्ना मिश्रा सहित अन्य उपस्थित थे।
122 total views, 1 views today