विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। युपी के अयोध्या में आगामी 22 जनवरी को श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा को लेकर 20 जनवरी को गोमियां थाना में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पुलिस प्रशासन द्वारा क्षेत्र में शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण में कार्यक्रम आयोजित करने का निर्देश दिया गया।
बोकारो जिला के हद में गोमियां थाना में अयोध्या में अगामी 22 जनवरी को नवनिर्मित श्रीराम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर आयोजित शांति समिति की बैठक में प्रशिक्षु डीएसपी अमरेंद्र कुमार, पुलिस इंस्पेक्टर महेश प्रसाद सिंह, थाना प्रभारी राजेश रंजन, जिप सदस्य डॉ सुरेंद्र राज मुख्य रूप से मौजूद रहे।
इस दौरान बताया गया कि अयोध्या के नवनिर्मित राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर क्षेत्र में शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखना शांति समिति के सदस्यों का दायित्व है। कहा गया कि इस दौरान स्थानीय मंदिरों में कई कार्यक्रम आयोजित किए जाने की सूचना है। वहीं कई जगहों पर धार्मिक जुलूस निकाला जाएगा। जुलूस की सूचना स्थानीय पुलिस को लिखित रूप से देना अनिवार्य है, ताकि पुलिस द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम और निर्धारित समय एवं निर्धारित रास्ते पर हीं जुलूस निकालने की व्यवस्था सुनिश्चित किया जा सके।
शांति समिति की बैठक में कहा गया कि जुलूस पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। जुलूस के दौरान डीजे कम साउंड एवं सिर्फ धार्मिक गीत ही बजाना है। इसी प्रकार प्रशासन द्वारा सोशल मीडिया पर भी विशेष ध्यान रखा जायेगा। रहिवासियों से अपील की गयी कि इस दौरान कोई भी भड़काऊ चीज सोशल मीडिया में नहीं डालना है।
मौके पर मुखिया बलराम रजक, बिनोद विश्वकर्मा एवं तारामणि देवी, पंसस महेश रविदास, गीता देवी एवं सुशीला देवी, पूर्व मुखिया बिनोद पासवान व धनंजय सिंह, समाजसेवी विकास जैन, महावीर रविदास, सावित्री देवी, दिलीप साव, राजू आर्ट आदि मौजूद थे।
एक अन्य जानकारी के अनुसार आईईएल थाना परिसर में भी 20 जनवरी को शांति समिति की बैठक की गयी। बैठक में मुख्य रूप से प्रखंड प्रमुख प्रमिला चौड़े, बीडीओ महादेव कुमार महतो, सीओ प्रदीप महतो, प्रशिक्षु डीएसपी प्रशांत कुमार, पुलिस इंस्पेक्टर महेश प्रसाद सिंह, थाना प्रभारी देवानंद कुमार मुखियां बंटी उरांव, शांति देवी, अंशु कुमारी मौजूद आदि मौजूद थे।
बैठक में अयोध्या में श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दिन क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम करना, धार्मिक जुलूस निर्धारित मार्ग से ही निकलने का निर्देश दिया गया। बैठक में शांति समिति के सदस्यों को सजग रहने की बात कही गयी। कहा गया कि इस दौरान क्षेत्र में पुलिस की विशेष गस्ती भी रहेगी।
268 total views, 2 views today