एस. पी. सक्सेना/बोकारो। आगामी 14 एवं 15 मार्च को होनेवाले होली पर्व शांतिपूर्ण संपन्न कराये जाने को लेकर 9 मार्च को बोकारो जिला के हद में दुग्दा थाना में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिप सदस्य, मुखिया सहित बड़ी संख्या में सभी समुदाय के ग्रामीण प्रतिनिधि उपस्थित थे।
दुग्दा थाना प्रभारी मनीष कुमार की अध्यक्षता में आयोजित शांति समिति की बैठक में थाना प्रभारी द्वारा कहा गया कि त्यौहार के दौरान अफवाह फैलाने वालो तथा हुड़दंगियों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। उन्होंने कहा कि पर्व शांतिपूर्ण तथा सौहार्द के साथ मनाएं। ऐसा न करें जिससे किसी की भावना आहत हो।
यहां जिला परिषद सदस्य संतोष पांडेय, कांग्रेसी नेता संतन सिंह, आजसू नेता मनोज दास ने भी होली तथा रमजान की शुभकामना देते हुए त्यौहार में पुलिस प्रशासन को सहयोग की बात कही। मौके पर उपरोक्त के अलावा दुग्दा थाना के पुलिस अवर निरीक्षक लक्ष्मण चौधरी, पुअनि सिल्वस्टर तिग्गा, पुअनि नरेश मरांडी, सहायक अवर निरीक्षक मुनेन्द्र उरांव, सिविल कोर्ट बोकारो के सुरज केवट, समाजसेवी मंटू ठाकुर, प्रभु दयाल सिंह, विश्वनाथ दयाल राम, सुजीत वर्णवाल, ब्रह्मदेव प्रसाद, बैजनाथ सोरेन, रुपलाल ठाकुर, शैलेश कुमार, सतन कुमार सिंह, अच्छेवर सेव, दीपक गुप्ता, संजू कुमार आदि उपस्थित थे।
30 total views, 30 views today