मुहर्रम पर्व को लेकर चंदवा थाना परिसर में शांति समिति की बैठक

आपसी भाईचारा बिगाड़ने की मंशा रखने वाले सावधान हो जाएं-थाना प्रभारी

एस. पी. सक्सेना/लातेहार (झारखंड)। मुहर्रम पर्व आपसी भाईचारा और सौहार्द वातावरण में मनाने को लेकर 23 जुलाई की संध्या लातेहार जिला के हद में चंदवा थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित किया गया। अध्यक्षता पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी बबलू कुमार तथा जिला प्रशासन से समाजसेवा के क्षेत्र में पुरस्कृत कामता पंचायत समिति सदस्य अयुब खान ने बैठक का संचालन किया।

शांति समिति की बैठक को संबोधित करते हुए पुलिस निरीक्षक बबलू कुमार ने कहा कि सभी मुहर्रम का अखाड़ा निर्धारित मार्ग से ही निकालें। पहले जैसे निकालते थे। उन्होंने कहा कि पर्व के दौरान डीजे बाजा में आपत्तिजनक गाना अथवा नारा नहीं बजाएं। उन्होंने कहा कि मुहर्रम अखाड़ा कमिटि शांति पुर्वक जुलूस निकालें। एक दुसरे की भावनाओं का ख्याल रखें। सोशल मीडिया में सौहार्द बिगाड़ने वाली भ्रामक खबर को पोस्ट करने से बचें। यदि यहां की अमन और आपसी भाईचारा को बिगाड़ने की कोई कोशिश करने की मंशा रखते हैं तो वैसे तत्व सावधान हो जाएं।

बैठक में अखाड़ा कमिटि द्वारा बताया गया कि आगामी 26 जुलाई को कर्बला में चादरपोशी, 27 जुलाई को निशान जुलूस, टोरी रेलवे क्रासिंग से वापस होगी। जबकि 28 जुलाई को छोटकी चौंकी का जुलूस, इंदिरा गांधी चौंक से वापस होगी। 29 जुलाई पहलाम को ताजिया जुलूस इंदीरा गांधी चौंक जाएगी। वापसी के क्रम में थाना परिसर, मेलाटांड़ कर्बला में संपन्न हो जाएगी।

बैठक को समाजसेवी रामयश पाठक, अलौदिया मुखिया फुलजेंशिया टोप्पो, सामाजिक कार्यकर्ता प्रमोद कुमार साहु, रोहित यादव, राम प्रवेश यादव, निर्मल कुमार भारती, बिनोद कुमार गुड्डू, पप्पू आजाद, मंटु केशरी, साबीर अंसारी, जीतेन्द्र कुमार सिंह, बाबर खान समेत कई गणमान्य जनों ने अपने अपने सुझाव दिए।

मौके पर चंदवा थाना के पुलिस अवर निरीक्षक जमील अंसारी, पुअनि नारायण यादव, पुअनि रामदेव, चौकीदार सदीक अंसारी, कृष्णा साहनी, बनेस महतो, संतोष प्रजापति, रंथु उरांव, राजकिशोर महली, जगदीश तुरी, तिलैयाटांड़ अंजुमन के सदर मो. अब्दाल, बबलु गीरी, कमरुद्दीन खान, संजय दुबे, पप्पू कनोडिया, हाजी कासीम, आदि।

नईम अंसारी, हाफिज जकरीया, मो. अख्तर, भोला खान, शाहिद अंसारी, असरफ टेलर, अनुप भारती, ऐनुल अंसारी, लियाकत अंसारी, जफीर अंसारी, नईम मियां, अख्तर मियां, अमान अंसारी समेत कई सामाजिक कार्यकर्ता, प्रबुद्ध नागरिक, पंचायती राज प्रतिनिधि, सम्मानित आम जनों ने शिरकत किया।

 90 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *