होली व् रमजान को लेकर चंद्रपुरा थाना में शांति समिति की बैठक

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। होली तथा रमजान पर्व को लेकर 9 मार्च को बोकारो जिला के हद में चंद्रपुरा थाना परिसर में शांति स्मिति की बैठक का आयोजन किया गया। अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) ईश्वर दयाल महतो तथा संचालन समाजसेवी मो. शमीम आलम ने किया।

शांति समिति की बैठक को संबोधित करते हुए बीडीओ ईश्वर दयाल ने कहा कि उनका पद तथा थाना प्रभारी का पद स्थानांतरित होनेवाला पद है। अपने कार्यकाल के दौरान वे अपने कार्य के बदौलत पहचान बनाते है और यहां से जाने के बाद यहां के अच्छे यादगार को समेटे रहते है। इसलिए आप सभी से अपेक्षा है कि भविष्य में यहां की यादों को वे अपने अधीनस्थ तथा वरीय पदाधिकारियों से साझा कर हर्षित हो सकूं। उन्होंने कहा कि होली और रमजान का जुम्मा एक हीं दिन शुक्रवार को है। ऐसे में एक दूसरे की भावना का आदर करते हुए सौहाद्रपूर्ण वातावरण में शांतिपूर्ण पर्व मनाएं।

थाना प्रभारी अमन कुमार ने कहा कि वर्ष में एक हीं दिन होली पर्व होने का यह मतलब नहीं कि आपके कृत्य से आपके पड़ोस अथवा दूसरे समुदाय का भावना आहत हो। उन्होंने कहा कि कोई स्वेच्छा से आपके साथ पर्व मनाये उसे खुशी में जरुर शामिल करें। किसी के साथ जबरदस्ती बर्दास्त नहीं किया जायेगा। उन्होंने कहा कि होली के दौरान हुड़दंगियों, तेज रफ्तार वाईक चालन तथा नकली शराब की सूचना पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी। यहां उपस्थित दर्जनों गणमान्य जनों ने होली को शांतिपूर्ण वातावरण में मनाये जाने का आश्वासन थाना प्रभारी को दिया।

मौके पर जिला परिषद सदस्या नीतू सिंह, प्रखंड विकास पदाधिकारी ईश्वर दयाल महतो, थाना प्रभारी अमन कुमार सहित बजरंग दल के बोकारो जिला संयोजक गणेश तिवारी, चंद्रपुरा प्रखंड संयोजक सुरज वर्मा, व्यवस्था प्रमुख सोनू प्रसाद, तेलो मध्य मुखिया युगल महतो, चंद्रपुरा मुखिया अनुग्रह नारायण सिंह, रंगामाटी मुखिया पति कृष्णा सिंह, मो. जमाल अंसारी, इस्लाम अंसारी, सेन्ट्रल कॉलोनी मकोली के आजाद नोनियां, अनिल कुमार मौर्य, कुर्बान अंसारी, मो. फखरुद्दीन, मो. जुबेद आलम, मंटू महतो, मनोज कुमार, थाना के पुलिस अवर निरीक्षक कुंदन कुमार पासवान, पुअनि अनुप पीटर कुजूर, पुअनि महावीर उरांव, पुअनि उषा देवी, सहायक अवर निरीक्षक माधो टुडू, सअनि कुलदीप महतो, सअनि अजमत हुसैन, सअनि मदन कुमार मेहता, सअनि इंद्रलाल राय, सअनि सुरेंद्र मरांडी, थाना मुंशी अनीस सिंह आदि उपस्थित थे।

 33 total views,  33 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *