प्रहरी संवाददाता/बोकारो थर्मल (बोकारो)। आगामी 25 एवं 26 मार्च को रंगों का त्योहार होली सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाए जाने को लेकर 19 मार्च को बोकारो थर्मल थाना सभा कक्ष में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता पुलिस इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी सैलेंद्र कुमार सिंह ने किया।
थाना परिसर में आयोजित शांति समिति की बैठक में प्रशासन की ओर से थाना प्रभारी ने सभी समुदाय के अमन पसंद सहित जनप्रतिनिधियों से उनके विचार सुने एवं शांति पूर्वक पर्व मानने की अपील की। बैठक में कहा गया कि आगामी 25 मार्च को चंद्रग्रहण के कारण होली दो दिन यानि 25 एवं 26 मार्च को मनाई जाएगी। थाना प्रभारी ने जिला प्रशासन द्वारा होली को लेकर जारी दिशा निर्देशों से उपस्थित गणमान्य जनों को अवगत कराया।
थाना प्रभारी सिंह ने कहा कि किसी भी तरह के अफवाह पर ध्यान न दे। सोशल मिडिया अथवा अन्य माध्यम से किसी भी अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कार्यवायी होगी। इस अवसर पर बेरमो के उप प्रमुख विनोद कुमार साहू, समाजसेवी बाबूलाल गिरी, भाजपा नेता मोतीलाल महतो, संजय प्रसाद, दीपक वर्मा, चंद्रदेव घासी, बोड़िया उत्तरी पंचायत के मुखिया कामेश्वर महतो, सुदेश भुइयां, गोविंदपुर मुखिया आदि।
बीएन महतो सहित करीम अंसारी, बालेश्वर यादव, मंजूर आलम, भुनेश्वर साव, विश्वनाथ महतो, सुजायत हुसैन, महबूब आलम, बरियार महतो, मो. शाहजहाँ, श्रवण सिंह, संजय प्रसाद, वीरेंद्र प्रसाद, अधिवक्ता पी. पी. सिन्हा, मो. मनीरुद्दीन, बोकारो थर्मल थाना के पुलिस अवर निरीक्षक वीरेंद्र हांसदा, दीपक, सहायक अवर निरीक्षक अरबिंद सिंह, अरविंद मेहता, सत्येंद्र सिंह, पंकज भारद्वाज, सुलेन्दा मुर्मू, थाना मुंशी मनोज मंडल, पुलिस चालक सिपाही शंकर कुमार, अनुज कुशवाहा सहित दर्जनों गणमान्य उपस्थित थे।
128 total views, 1 views today