सोशल मीडिया में अफवाह फैलाने वालों पर की जाएगी कड़ी कार्रवाई-बीडीओ
प्रहरी संवाददाता/बोकारो थर्मल (बोकारो)। रामनवमी एवं ईद पर्व शांति पूर्वक मनाने को लेकर 27 मार्च को बोकारो थर्मल थाना परिसर में शांति समिति की बैठक की गयी। बैठक की अध्यक्षता थाना प्रभारी सह पुलिस इंस्पेक्टर सैलेंद्र कुमार सिंह ने किया।
शांति समिति की बैठक में उपस्थित बेरमो के प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) मुकेश कुमार ने बैठक में आए विभिन्न अखाड़ा संचालकों सहित गणमान्य जनों को संबोधित करते हुए कहा कि रामनवमी एवं ईद पर्व को आपसी भाईचारगी से मनाते हुए भाईचारा का संदेश दे। उन्होंने आम व् खास से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि जुलूस में कोई भी संदिग्ध व्यक्ति नजर आए तो अविलंब पुलिस को सूचना दे। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया में अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर शैलेन्द्र कुमार सिंह ने भी उपस्थित शांति समिति सदस्यों से आपसी भाईचारा के साथ त्यौहार मनाने को कहा। साथ ही सोशल मीडिया में अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने की बात कही।
बैठक मे बेरमो प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष चंद्रदेव घांसी, समाजसेवी बाबूलाल गिरी, अनवर आलम, श्रवण सिंह, चन्दन मिश्रा, राजु पंडित, विश्वनाथ यादव, बालेश्वर यादव, प्राणगोपाल सेन, दशरथ महतो, मंजूर अंसारी, सुजायत हुसैन, शैयद मो. हारून उर्फ प्रिंस, जानकी महतो, मो. करीम अंसारी, प्रदीप सिन्हा, अर्जुन साव, टिंकू पंडित, नरेश महतो, सौरभ दुबे, रंजीत यादव, हरेराम यादव, पूर्व मुखिया घनश्याम प्रसाद, मो. इम्तियाज अंसारी, राजकुमार राम, सुदेश भुईयां सहित बोकारो थर्मल थाना के एसआई डीके सिंह, मनोज कुमार सिंह, दीपक पासवान, भागीरथ महतो, गारदी बानरा, बैजुन मरांडी, राजेंद्र प्रमाणिक, सुनील रजक, सुनीता देवी, शंकर रजक, पंकज भारद्वाज सहित अन्य पुलिस कर्मी व् दर्जनों गणमान्य उपस्थित थे।
50 total views, 1 views today