एस. पी. सक्सेना/बोकारो। ईद-उल-फितर तथा रामनवमी त्योहार शांतिपूर्वक मनाने को लेकर 30 मार्च की संध्या बोकारो जिला के हद में बोकारो-झरिया ओपी परिसर में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। अध्यक्षता ओपी प्रभारी श्रीनिवास कुमार सिंह ने की।
आयोजित शांति समिति की बैठक में ओपी प्रभारी द्वारा क्षेत्र के सिजुआ तथा कर्माटांड़ पंचायत क्षेत्र से निकलनेवाले विभिन्न रामनवमी अखाड़ा कमिटी जुलूस को लेकर कई दिशा निर्देश दिया गया। ओपी प्रभारी सिंह ने कहा कि अखाड़ा कमिटी को शांतिपूर्ण जुलूस निकालने को लेकर स्थानीय युवाओं को बतौर वालंटियर पहचान पत्र निर्गत कर शांति व्यवस्था बनाये रखने की जिम्मेवारी होगी।
इसके अलावा उन्होंने जुलूस मार्ग पर पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था, महिलाओं, युवतियों तथा बच्चों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने की बात कही। उन्होंने इस दौरान जुलूस में शामिल किसी को भी नशापान नहीं करने तथा किसी प्रकार का विवाद की स्थिति से निपटने में पुलिस को सहयोग करने पर जोर दिया।
बैठक में शांति समिति सदस्य एवं कांग्रेसी नेता भोला चौहान ने कहा कि हमें अपने पर्व त्योहार के मान सम्मान के साथ साथ दूसरे समुदाय के त्यौहार का भी सम्मान करने की जरूरत है, ताकि समाज में आपसी भाईचारा व् सौहार्द कायम रहे। इसलिए ईद के मौके पर हम सभी को अपनी पुरानी परंपरा को कायम रखते हुए पूर्ण शांति बनाये रखना है।
बैठक में उपस्थित अखाड़ा कमिटी के नेतृत्वकर्ताओं ने अंधेरा होने से पूर्व रामनवमी जुलूस को समाप्त करने का आश्वासन दिया। ओपी प्रभारी ने जुलूस के दौरान सुरक्षा के दृष्टिकोण से बिजली सप्लाई बंद रहने की जानकारी दी।
बैठक में उपरोक्त के अलावा बोकारो-झरिया ओपी के पुलिस अवर निरीक्षक जोगु टुडू, सहायक अवर निरीक्षक प्रथम रजवार, हवालदार महेंद्र रजवार, मुंशी शंकर प्रसाद, पुलिस कर्मी दीपक कुमार महतो, सुनील कुमार दास, कमलकांत महतो, रामनवमी अखाड़ा कमिटी के सुरज भुइयां, गंगा प्रसाद मल्लाह, रामु रविदास, अशोक, राजु, रवि कुमार, संजय कुमार, सागर कुमार, अमितेश कुमार, अमन कुमार, कैलाश भुइयां, शिवा भुइयां, दीपक भुइयां आदि उपस्थित थे।
56 total views, 2 views today