ईद व् रामनवमी को लेकर बेरमो थाना में शांति समिति की बैठक

एस. पी. सक्सेना/एन. के. सिंह/बोकारो। ईद व् रामनवमी पर्व शांतिपूर्ण मनाने को लेकर 8 अप्रैल की संध्या बोकारो जिला के हद में बेरमो थाना परिसर में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। अध्यक्षता फुसरो नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी गोपेश कुंभकार तथा संचालन बेरमो थाना प्रभारी सह पुलिस इंस्पेक्टर अशोक कुमार ने की।

शांति समिति की बैठक में आधा दर्जन से अधिक थाना में पदस्थापित पुलिस पदाधिकारी, क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, बुद्धिजीवी, राजनीतिक दलों के गणमान्य तथा दर्जनों समाजसेवी शामिल हुए।

इस अवसर पर ईओ गोपेश कुंभकार ने कहा कि आस्था का प्रतीक ईद तथा रामनवमी सरकार द्वारा दिए गये दिशा निर्देश के तहत हीं मनाया जाना चाहिए। कहा कि उक्त दोनों महान पर्व लोकसभा चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता के अनुपालन के साथ मनाया जाना है। उन्होंने कहा कि पूजा स्थलों तथा इबादत स्थलों के आसपास सफाई का पुरा ध्यान दिया जायेगा।

थाना प्रभारी अशोक कुमार ने रहकवासियों से शांतिपूर्ण तरीके से रामनवमी पर्व मनाने की अपील की। उन्होंने सरकार द्वारा पूजा व् इबादत के दौरान दिए गये गाइडलाइन की जानकारी दी। रामनवमी जुलूस के दौरान डीजे संचालकों से कहा कि किसी भी धार्मिक स्थल पर डीजे सीमित आवाज में हीं बजाएं। कहा कि किसी भी तरह का समस्या होने पर मौके पर मौजूद पुलिस प्रशासन को सूचना दें।

कहा कि पुलिस की पैनी नजर सोशल मीडिया पर रहेगी। किसी भी प्रकार के अफवाह में ना पड़े। कोई भी सूचना शेयर करने से पहले अपने आसपास के पुलिस थाना से सत्यता की जांच अवश्य कर लें, अन्यथा कार्रवाई होगी। मजदूर नेता महेंद्र कुमार विश्वकर्मा ने कहा कि बेरमो का इतिहास रहा है कि यहां कभी भी किसी भी पर्व त्यौहार में कोई आपसी मनमुटाव नहीं हुआ है।

उन्हें विश्वास है कि इस बार भी दोनों समुदाय द्वारा आपसी भाईचारा बनाये रखते हुए ईद और रामनवमी मिलजुलकर मनाएंगे। साथ हीं कहा कि कोई भी बंद अखाड़ा तथा नया अखाड़ा जुलूस के लिए प्रोसीडिंग का पालन करना अनिवार्य होता है।

इस अवसर विभिन्न ईदगाहों के समीप नमाज को लेकर पर्याप्त सुरक्षा बल तैनाती की मांग की गयी। साथ हीं सभी चौक चौराहो पर सुरक्षा ड्यूटी को चाक चौबंद रखने की बात कही गयी। रामनवमी के दौरान विभिन्न अखाड़ा कमिटी द्वारा स्थिति स्पष्ट किया गया तथा अपनी- अपनी समस्या को विस्तार पूर्वक रखा। बैठक में अमलो अखाड़ा कमिटी द्वारा 1991 से बंद अखाड़ा को जुलूस निकालने की अनुमति देने की मांग की गयी।

इस अवसर पर बेरमो थाना में पदस्थापित पुलिस अवर निरीक्षक विवेक कुमार पांडेय, अरुण कुमार, ननका उरांव, सहायक अवर निरीक्षक अनुप नारायण सिंह, लक्ष्मण चौधरी, कैलाश प्रसाद, बेरमो विधायक प्रतिनिधि उत्तम सिंह, भाजपा बोकारो जिला उपाध्यक्ष सह महिला नेत्री अर्चना सिंह, फुसरो नप के निवर्तमान उपाध्यक्ष छेदी नोनिया, बेरमो चेंबर अध्यक्ष आर उनेश, युवा व्यवसायी संघ अघ्यक्ष वैभव चौरसिया, मजदूर नेता महेंद्र कुमार विश्वकर्मा, आदि।

राजन साव, भरत वर्मा, दिनेश सिंह, परवेज अख्तर, मोहम्मद कलाम, अशोक कुमार अग्रवाल, लीलधारी गुप्ता, अज्जू खान, प्रताप सिंह, रघुवीर प्रसाद, कैलाश ठाकुर, बैजनाथ महतो, बैजू मालाकार, फलेन्दर महतो, राणा सिंह, मोहम्मद रईस, मोहम्मद नसीम, बुल्लू खान, मोहम्मद कलीम आदि उपस्थित थे।

 111 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *