असामाजिक तत्वों पर रहेगी पुलिस की पैनी नजर-थाना प्रभारी
एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर होनेवाले दुर्गा पुजा को लेकर 30 सितंबर को बेरमो थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित किया गया।
इस अवसर पर बेरमो थाना प्रभारी रोहित कुमार सिंह ने कहा कि पूर्व की तरह फिर बेरमो प्रखंड सांप्रदायिक सौहार्द के लिए पूरे बोकारो जिला में मिशाल कायम करेगा। कहा कि हिन्दु व मुस्लिम समुदाय के रहिवासी एकता का परिचय देते हुए दुर्गा पुजा का त्योहार शांति तथा सौहार्द पूर्ण माहौल में मनायेंगे।
इस दौरान किसी भी समुदाय की ओर से गड़बड़ी करने वाले शरारती तत्वों के बारे में तत्काल पुलिस प्रशासन को सूचित करें। कहा कि भक्ति, भाव व श्रद्धा से त्योहार मनाने से आपसी भाईचारा बढ़ता है। जिससे सांप्रदायिक सौहार्द बना रहता है।
थाना प्रभारी ने कहा कि दुर्गा पूजनोत्सव के दौरान किसी प्रकार से शांति भंग करने वाले शारारती तत्वो, मजनूओ तथा सड़क पर तेजी से वाहन चालने वालो से प्रशासन सख्ती से निपटेगी। उन्होंने कहा कि पूजा पंडलो के आस पास सुरक्षा व्यवस्था के लिए पर्याप्त पुलिस बलो को प्रतिनियुक्ती की जायेगी। विभिन्न पूजा कमिटि के सदस्यो को अपने अपने क्षेत्र के विभिन्न समस्याओ से थाना प्रभारी को अवगत कराने को कहा गया। कहा कि मुख्य मार्ग को जाम से मुक्त रखने के लिए पंडाल के समीप एक भी वाहन का ठहराव नहीं होने दिया जायेगा। वही पुजा के उपरांत विर्सजन के दौरान शारारती तत्वों पर पुलिस की कड़ी निगाह होगी।
जरूरत पड़ने पर त्वरित कार्यवाही की जायेगी। कहा कि हमारे पर्व त्योहार आपसी सद्भाव और भाईचारे को बढ़ाने का संदेश देता हैं। एक दूसरे का मान सम्मान का ख्याल रखेंगे और सांप्रदायिक सौहार्द को मजबूत बनाते हुए क्षेत्र की परंपरा को कायम रखेंगे।
मौके पर पुलिस इंस्पेक्टर सह बेरमो थाना प्रभारी रोहित कुमार सिंह के अलावा पुलिस अवर निरीक्षक मो. साहिद, जोसेफ तिर्की, संजय कुमार, कैलाश प्रसाद, अंचल निरीक्षक रवि कुमार, नप फुसरो के देवोजित कुमार, शंकर कुमार के अलावा शांति समिति सदस्य महेंद्र कुमार विश्वकर्मा, अर्चना सिंह, धनंजय कुमार, मो. कलाम, बैजनाथ महतो, कैलाश ठाकुर, महेंद्र चौधरी, शरण सिंह राणा, जवाहरलाल यादव, उत्तम सिंह, नीरज बरनवाल, कृष्णा कुमार, अशोक अग्रवाल, कृष्ण कुमार चांडक, मो. नसीम टुनू, कुमुद भट्टाचार्य, इंद्रजीत मुखर्जी, गणेश मल्लाह, भरत वर्मा, राजन साव, आनंद विश्वकर्मा, विजय सिंह, विवेक सिंह, उमेश रविदास, संतोष कुमार, प्रताप सिंह, रघुवीर प्रसाद, डॉ. मनीर आलम, भाई प्रमोद सिंह, सुशांत राइका, जितेंद्र सिंह, सुमित सिंह, गुलशन मिश्रा आदि उपस्थित थे।
156 total views, 1 views today