गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर होगी कानूनी कार्रवाई-थाना प्रभारी
प्रहरी संवाददाता/धनबाद (झारखंड)। ईद पर्व को लेकर 11 मई को कतरास थाना (Kataras police station) परिसर में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मुस्लिम समुदाय को लेकर शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। अध्यक्षता कतरास थाना प्रभारी रास बिहारी लाल (Ras bihari lal) ने किया।
बैठक में कतरास थाना के हद में पड़ने वाले सभी मस्जिद कमिटी के अध्यक्ष व सचिव मौजूद थे। बैठक में थाना प्रभारी लाल ने उपस्थित गणमान्यों को बताया कि कोरोना महामारी को देखते हुए सरकार के गाइडलाइन के अनुसार मस्जिद में नमाज अदा करने की इजाजत नहीं है। इसलिए सभी लोग ईद पर अपने अपने घरों पर ही नमाज अदा करे। यदि किसी भी मस्जिद में भीड़ जमा हुई तो कानूनी कार्रवाई की जायेगी। बैठक में उपस्थित सदस्यों ने सर्व सम्मति से सहर्ष इस बात को स्वीकार किया। बैठक में पंचगढ़ी मस्जिद के सदर मो शब्बीर आलम उर्फ पप्पू, मुन्ना सिद्दिकी, जाहिद हुसैन, पप्पू खान, तैयब अली, मो नसीम, मो मुमताज, मो बबलू के अलावे दर्जनों अमनपसंद गणमान्य मौजूद थे।
375 total views, 1 views today