दुर्गा पूजा में डीजे बजाने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई-थानाध्यक्ष
एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। शारदीय नवरात्र (दुर्गा पूजा) शांतिपूर्ण मनाने को लेकर 16 अक्टूबर को समस्तीपुर जिला के हद में ताजपुर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक की गयी।अध्यक्षता थानाध्यक्ष ब्रजकिशोर सिंह ने की। इस अवसर पर दर्जनों गणमान्य बैठक में शामिल होकर अपने विचार व्यक्त किए।
शांति समिति की बैठक में ताजपुर नगर परिषद एवं प्रखंड क्षेत्र में शांति व् सौहार्दपूर्ण दुर्गा पूजा संपन्न कराने में सहयोग की अपील उपस्थित गणमान्य लोगों से की गई। इसमें दुर्गा पूजा समितियों को सरकार के निर्णय से आवगत कराने समेत डीजे बजाने पर कानूनी कार्रवाई करने की चेतावनी दी गई।
बैठक में पूजा के दौरान अस्पताल, एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड, मजिस्ट्रेट, पुलिस बल, यातायात पुलिस आदि को एलर्ट मोड पर रखने का निर्णय लिया गया। इस अवसर पर भाकपा माले ताजपुर प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने पूर्व में शांति समिति की बैठक में लिए गये निर्णय को लागू नहीं करने पर आपत्ति दर्ज कराते हुए शांति समिति की बैठक को मात्र खानापूर्ति भर सीमित रखने पर रोक लगाने समेत लिए गये निर्णय को शत प्रतिशत लागू कराने की मांग की।
शांति समिति की बैठक में मुफस्सिल पुलिस निरीक्षक (इंसपेक्टर) उमाशंकर राय, अवर निरीक्षक राजू कुमार, नगर परिषद चेयरमैन प्रतिनिधि संतोष चौधरी, उप चेयरमैन प्रतिनिधि अनिकेत कुमार अंशु, अधिवक्ता राकेश कुमार कर्मशील, कृष्णकांत उपाध्याय, राज कुमार राय, वार्ड पार्षद राजीव कुमार, आदर्श कुमार पिंटू, जीतेंद्र कुमार, मो. अनवर, अरविंद राय, मो. अब्दुल मालिक सहित दर्जनों गणमान्य मौजूद थे।
149 total views, 1 views today