राजेश कुमार/बोकारो थर्मल (बोकारो)। इस्लाम धर्मावलंबियों का पर्व मुहर्रम शांति पूर्वक मनाने को लेकर 12 जुलाई को बोकारो थर्मल थाना परिसर में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता थाना प्रभारी सैलेंद्र कुमार सिंह ने किया।
इस अवसर पर थाना परिसर में आयोजित बैठक में आए गणमान्य जनों को संबोधित करते हुए थाना प्रभारी सिंह ने कहा कि मुहर्रम पर्व आपसी भाईचारगी से मनाते हुए भाईचारा का संदेश दे। कहा कि ऐसे भी बीटीपीएस क्षेत्र आपसी भाईचारा का संदेश समय समय पर देता आया है।
उन्होंने कहा कि मुहर्रम का ताजिया जुलूस तय रास्ते से ही ले जाना है। लाठी खेल के दौरान खेल संचालक आसपास नजर रखेंगे। किसी प्रकार की परेशानी होने पर अविलंब पुलिस को सूचित करेंगे।
कहा कि बोकारो थर्मल थाना की पुलिस ताजिया जुलूस एवं लाठी खेल स्थान में वर्दी तथा सादे पोशाक में तैनात रहेंगे, ताकि हर परिस्थिति से निपटा जा सके। उन्होंने बताया कि ताजिया जुलूस के दौरान सड़क तथा कॉलोनी का बिजली काटने का भी निर्णय लिया गया है, ताकि कोई अनहोनी घटना न हो जाय।
थाना प्रभारी ने कहा कि उपद्रवियों पर भी पुलिस की पैनी नजर रहेगी। साथ ही सीसीटीवी कैमरे भी ताजिया जुलूस में लगाए जायेंगे। इस अवसर पर राजा बाजार, बाजार टांड, नई बस्ती, जारंगडीह, खेतको, कथारा व असनापानी आदि क्षेत्र से आए गणमान्य जनों ने अपनी अपनी बात रखी।
शांति समिति की बैठक में मुख्य रूप से जोगेंद्र गिरी, बिनोद साव, श्रवण सिंह, मोती लाल महतो, चंद्रदेव घांसी, दशरथ महतो, भगीरथ शर्मा, मंजूर आलम, जितेंद्र यादव, मनिरुद्दीन अंसारी, विश्वनाथ महतो, विष्णु गोप, मेहबूब आलम, राजू, संजय प्रसाद, थाना के एसआई दीपक पासवान, डीपी गुप्ता, ए के मेहता, अभिषेक कुमार, मनोज मंडल, पीके भारद्वाज, धनंजय सिंह आदि उपस्थित थे।
103 total views, 3 views today