प्रहरी संवाददाता/गोमियां (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में गोमियां प्रखंड मुख्यालय सभागार में 27 दिसंबर को पीडीएस डीलरो की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता जिला आपूर्ति पदाधिकारी कुमारी गीतांजलि ने की। बैठक में गोमियां बीडीओ सह प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी कपिल कुमार व सीओ संदीप अनुराग टोपनो मुख्य रूप से उपस्थित थे।
इस अवसर पर जिला आपूर्ति पदाधिकारी गीतांजलि ने पीडीएस डीलरों को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र व राज्य सरकार के निर्देशानुसार अनाज वितरण में पूर्ण रूप से पारदर्शिता बरतें। उन्होंने कहा कि पीडीएस डीलर सभी लाभुकों को अनाज वितरण के बाद रसीद भी दें। उन्होंने बताया कि वर्ष 2023 में अनाज का वितरण मुफ्त में करना है।
पीडीएस डीलर अपने-अपने क्षेत्रों में मुखिया, आंगनबाड़ी सेविका व शिक्षकों के साथ आपसी सामंजस्य बनाकर आयोग्य लाभुकों की जांच कर राशन कार्ड सरेंडर कराने का कार्य करें। जिन पीडीएस डीलरो के ई-पॉश मशीन में लाभुकों का अंगूठे का निशान नहीं लगता है उसे अपवाद सिस्टम से अनाज का वितरण करें। अपवाद 2 से 3 प्रतिशत से ज्यादा नहीं होना चाहिए।
मौके पर बीडीओ व सीओ ने पीडीएस डीलरो द्वारा कोराेना काल में किए गए कार्यों की सराहना की। उन्होंने उपस्थित सभी पीडीएस डीलरों को कोरोना योद्धा कहकर संबोधित किया।
बैठक में जन वितरण प्रणाली विक्रेता संघ के प्रखंड अध्यक्ष राजेंद्र रजक, बद्री पासवान, मुरली रविदास, लखन प्रसाद, भीमसेन पासवान, अतुलचंद्र, रामचंद्र हांसदा, असनुल अंसारी, सुंदरलाल राम, सुनीता देवी, निर्मला देवी, संजय प्रसाद, जीवन लाल मांझी, नारायण महतो, एनआईसी के पंकज कुमार सहित स्वयं सहायता समूह के कई सदस्य गण मौजूद थे।
189 total views, 1 views today