विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में गोमिया प्रखंड कार्यालय पर बीते 7 फरवरी को पीडीएस डीलरों ने जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान पीडीएस डिलरो ने 72 घंटे हड़ताल का ऐलान किया।
गोमियां प्रखंड पीडीएस डीलर संघ के अध्यक्ष राजेंद्र रजक ने बीते 7 फरवरी को जानकारी देते हुए कहा कि ऑल इंडिया फेयर प्राइस शॉप डीलर फेडरेशन के आह्वान पर 72 घंटे राशन वितरण बंदी का निर्णय किया गया है। साथ ही बताया कि केंद्र एवं राज्य सरकार की लचर एवं कमजोर नीति के विरोध में यह बंदी किया गया है।
अपनी मांगों को रखते हुए संघ द्वारा गोमियां प्रखंड कार्यालय पर प्रदर्शन करते हुए प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा गया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के साथ पूर्व की भांति प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत अनाज की आपूर्ति पुनः बहाल की जाए।
राशन डिपो धारकों को पचास हजार रूपए मासिक आमदनी सुनिश्चित करने, बाजार में जरूरी चीजों की चढ़ती कीमत को रोकने के लिए चीनी, दाल एवं खाद्य तेल का वितरण जन प्रणाली से करने, राशन की आपूर्ति जूट बैग में हो, पश्चिम बंगाल के तर्ज पर जरूरतमंदों के बीच सभी को राशन, कोरोना काल में राशन वितरण के दौरान डीलरों की मौत पर उनके आश्रितों को मुआवजा एवं राष्ट्रीय खाद सुरक्षा के तहत एडवांस मार्जिन एवं पेंडिंग मार्जिन देने की बात कही गयी है।
बताया गया कि पूर्व में लाल एवं पीला कार्ड धारको को राशन वितरण करने पर एक रूपया कमीशन मिलता था। अब जनवरी 23 से मुफ्त राशन वितरण सरकार द्वारा करने का निर्देश है। इसके एवज में अभी तक डिलरो को कोई मानदेय या कमीशन नहीं मिला है। ऐसे में भला उनका गुजारा कैसे होगा।
मौके पर मुरली रविदास, बद्री पासवान, केदार रवानी, रंजीत जयसवाल, भीम पासवान, चिडन रविदास, कोलेश्वर रविदास, सुनीता देवी, निर्मला देवी सहित दर्जनों पीडीएस डीलर मौजूद थे।
246 total views, 1 views today