आगामी 30 अप्रैल को मासिक अदालत में ज्यादा से ज्यादा मामलों का करें निष्पादन-पीडीजे
एस. पी. सक्सेना/बोकारो। न्याय सदन सभागार में 27 अप्रैल को जिला स्तरीय निगरानी कमेटी (डी.एल.एम.सी) की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश (पीडीजे) प्रदीप कुमार श्रीवास्तव ने किया।
बैठक में बोकारो जिला उपायुक्त कुलदीप चौधरी (Bokaro District Deputy Commissioner Kuldeep Choudhary), पुलिस अधीक्षक चंदन झा, प्रधान न्यायाधीश कुटुंब न्यायालय आलोक कुमार दूबे, सीजेएम दिव्या मिश्रा सहित न्यायिक पदाधिकारी एवं संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।
आयोजित बैठक में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रदीप कुमार श्रीवास्तव ने लंबित मामलों के निष्पादन में तेजी लाने को कहा। उन्होंने पुलिस अधीक्षक को लंबित मामलों में अनुसंधान पदाधिकारी व संबंधितों की गवाही वीडियो क्रांफ्रेंसिंग (वीडियो संवाद) के माध्यम से सुनिश्चित करने को कहा।
राज्य के किसी भी जिले व देश के किसी भी प्रदेश से मामले से संबंधित आइओ व संबंधित अपने जिले के सिविल कोर्ट में उपस्थित होकर डीएलएसए सचिव/प्रशासनिक प्रभारी से संपर्क कर संबंधित मामले में अपनी गवाही दे सकते हैं। पीडीजे ने तामिला में ही इसकी जानकारी उपलब्ध कराने को कहा। ताकि ज्यादा से ज्यादा मामलों का निष्पादन किया जा सके।
प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने बैठक में उपस्थित उत्पाद, वन प्रमंडल, विद्युत विभाग से संबंधित मामलों को आगामी 30 अप्रैल को प्रस्तावित मासिक लोक अदालत में ज्यादा से ज्यादा मामलों का निष्पादन सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने संबंधित विभागों के वरीय पदाधिकारियों को इसको लेकर जरूरी दिशा निर्देश दिया।
बैठक में कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल से व्यवहार न्यायलय परिसर बोकारो एवं तेनुघाट में न्यायिक पदाधिकारियों के आवास, पार्किंग स्थल, सोलर पैनल रूम, शौचालय आदि के निर्माण/मरम्मत कार्य की प्रगति की क्रमवार जानकारी ली। उन्होंने निर्माण कार्य में तेजी लाने व ससमय कार्यों को पूरा करने का निर्देश दिया।
उन्होंने सप्ताह वार संचालित कार्यों की प्रगति की जानकारी उनके कार्यालय को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। बैठक में आगामी 14 मई को प्रस्तावित राष्ट्रीय लोक अदालत के आयोजन को लेकर की गई तैयारियों पर चर्चा की।
मौके पर डीएलएसए ( DLSA) सचिव निभा रंजना लकड़ा ने विस्तार से इसकी जानकारी दी। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने उपस्थित सभी पदाधिकारियों से राष्ट्रीय लोक अदालत का बृहद प्रचार – प्रसार एवं अपने स्तर से महत्तम प्रयास करने को कहा।
ताकि अधिकतम लोग इससे लाभाविन्त हो सके एवं अपने सुलहनीय वादों को आपसी सहमति के आधार पर निष्पादन करा सके। बैठक में विभिन्न विभागों के वरीय पदाधिकारी समेत विशेष कार्य पदाधिकारी विवेक सुमन, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार आदि उपस्थित थे।
480 total views, 1 views today