प्रहरी संवाददाता/बोकारो। बोकारो जिला (Bokaro District) के हद में सीसीएल आंशिक रूप से बंद कथारा कोल वाशरी को पुनः सुचारू रूप से चलाने को लेकर 30 नवंबर को वाशरी सभाकक्ष में परियोजना समन्वय समिति (पीसीसी) की बैठक का आयोजन किया गया। अध्यक्षता परियोजना पदाधिकारी विजय कुमार ने की।
पीसीसी (PCC) की बैठक में कहा गया कि छह माह बाद पहली बार कथारा वाशरी को सुचारू रूप से चलाने के लिए समुचित मात्रा में कोयला उपलब्ध कराया जा रहा है। कहा गया कि वाशरी के सभी सेक्शन को सुचारू रूप से चलाने के लिए होने वाले त्रुटि अथवा कार्य बाधा को समय रहते समाप्त कर दिया जाएगा, जिससे उत्पादन पर विपरीत असर नहीं पड़े।
बैठक में पीसीसी सदस्यों ने बिना हाउसिंग कमेटी के अनुशंसा के किए जाने वाले आवास आवंटन पर आपत्ति जताई। साथ ही कहा कि बिना पीसीसी के सहमति के किसी को भी आवास आवंटित नहीं किया जाए।
साथ ही संडे ड्यूटी जरूरत के अनुसार देने जिसमें लगातार छह दिन तक जो कर्मी कार्य किया हो उसे ही संडे ड्यूटी देने की बात कही गई। बैठक में पीसीसी सदस्यों द्वारा कहा गया कि सेक्शन सुपरवाइजर के विशेष आग्रह पर ही किसी भी कामगार को संडे ड्यूटी दिया जाए।
बैठक में पीओ विजय कुमार के अलावा वाशरी के अधिकारी एस बी एन सिंह, रवि रंजन, सुर्य भूषण, विक्रम कुमार, आलोक कुमार, जबकि यूनियन की ओर से कृष्णा बहादुर, मोहम्मद फिरोज, मिनहाजुल आबेदीन, सुरेश करमाली, सर्वजीत कुमार पांडेय आदि उपस्थित थे।
158 total views, 1 views today