सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत जनवरी तक के लंबित पेंशन का भुगतान

राष्ट्रीय पारिवारिकहित लाभ योजना के तहत प्रति लाभुक को मुफ्त राशि 20,000/- का भुगतान किया जाता है- सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा              एस.पी.सक्सेना/बोकारो। सामाजिक सुरक्षा योजना (Social security scheme) के तहत दिये जाने वाले विभिन्न पेंशन योजनाओं में से जिले के सभी लाभुकों को पीएफएमएस के माध्यम से माह जनवरी तक के लंबित पेंशनधारियों का भुगतान की करवाई की गई। उक्त जानकारी 9 फरवरी को सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा रविशंकर मिश्रा ने दिया।
सामाजिक सुरक्षा अंतर्गत विभिन्न पेंशन योजनाओं जैसे इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृधावस्था पेंशन योजना, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय दिव्यांग पेंशन योजना, मुख्यमंत्री राज्य वृधावस्था पेंशन योजना, मुख्यमंत्री आदिम जनजाति पेंशन योजना, मुख्यमंत्री राज्य विधवा सम्मान पेंशन योजना एवं मुख्यमंत्री राज्य एचआइवी/ऐड्स पीड़ित व्यक्ति सहायतार्थ पेंशन योजना शामिल है। उक्त सभी योजनाओं के तहत प्रत्येक लाभुको को कुल 1000/- रुपये की सहायता राशि दी जाती है। राष्ट्रीय पारिवारिक हित लाभ योजना- इस योजना के तहत प्रति लाभुक को एक मुफ्त राशि 20,000/- रुपए का भुगतान किया जाता है। इसके तहत 17 लाभुकों का भुगतान पीएफएमएस के माध्यम से कर दी गई है।
सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा रविशंकर मिश्रा (Ravishankar mishra) ने बताया कि यदि किसी लाभुक को पेंशन राशि का भुगतान प्राप्त नही होता है, तो ग्रामीण क्षेत्रों के लाभुकों को संबंधित प्रखंड कार्यालय एवं शहरी क्षेत्र के लाभुको को संबंधित अंचल कार्यालय अथवा जिला कार्यालय में अपने शिकायत निराकरण के लिए संपर्क कर सकते है।
*योजनावार लाभुकों को भुगतान – इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृधावस्था पेंशन योजना-इस योजना के तहत 39874 लाभुकों को भुगतान कर दिया गया है। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना-इस योजना के 11081 लाभुकों को भुगतान कर दिया गया है।
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय दिव्यांग पेंशन योजना-इस योजना के 768 लाभुकों को भुगतान कर दिया गया है।मुख्यमंत्री राज्य वृधावस्था पेंशन योजना-इस योजना के 10728 लाभुकों को भुगतान कर दिया गया है।मुख्यमंत्री आदिम जनजाति पेंशन योजना-इस योजना के 121 लाभुकों को भुगतान कर दिया गया है। मुख्यमंत्री राज्य विधवा सम्मान पेंशन योजना-इस योजना के तहत 14170 लाभुकों को भुगतान कर दिया गया है। मुख्यमंत्री राज्य HIV/AIDS पीड़ित व्यक्ति सहायतार्थ पेंशन योजना-इस योजना के तहत 195 लाभुकों को भुगतान कर दिया गया है।

 211 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *