2 मई को सेवानिवृति की घोषणा, 5 को फिर बने अध्यक्ष
प्रहरी संवाददाता/मुंबई। शुक्रवार 5 मई को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार ने अपने समर्थकों के आग्रह को आखिरकार मान ही लिया। उन्होंने विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं, अपने सहयोगियों और पूरे देश और विशेष रूप से महाराष्ट्र के शुभचिंतकों के कारण अपना फैसला बदल दिया है और अब वे अपने पद पर बने रहेंगे।
पवार के इस फैसले से पार्टी के समर्थकों में फिर से ख़ुशी का माहौल देखा जा रहा है। यह जानकारी राष्ट्रवादी युवक काँग्रेस के मुंबई अध्यक्ष निलेश भोसले ने दैनिक दबंग दुनिया के साथ साझा किया है।
गौरतलब है कि 2 मई, 2023 को अपनी आत्मकथात्मक पुस्तक ‘लोक भूलभुलैया संगति’ (Folk maze association) के विमोचन के अवसर पर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष पद से सेवानिवृत्त होने की घोषणा की थी। सार्वजनिक जीवन में 63 साल की लंबी सेवा के बाद पद छोड़ने का फैसला उनके खुद का था।
लेकिन उनके फैसले ने लोगों के बीच मजबूत भावनाएं पैदा की। पवार का फैसला सुनकर पार्टी कार्यकर्ता, पदाधिकारी और उनके सहयोगी मायूस हो गए। खास तौर पर उनके शुभचिंतकों ने एक स्वर से पवार से अपने फैसले पर पुनर्विचार करने की अपील की थी। उसी समय, विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं, उनके सहयोगियों और पूरे देश और विशेष रूप से महाराष्ट्र के शुभचिंतकों के कारण निर्णय बदलना पड़ा।
‘लोक भूलभुलैया संगति’ अर्थात प्रजा मेरी संगिनी है! और यही मेरे लंबे और संतोषजनक सार्वजनिक जीवन का असली रहस्य है। मैं उनकी भावनाओं का अपमान नहीं कर सकता। मुझ पर बरसाए गए प्यार, विश्वास और विश्वास से मैं अभिभूत हूं।
आप सभी की अपील को ध्यान में रखते हुए और पार्टी द्वारा गठित समिति के निर्णय का सम्मान करते हुए, मैं सेवानिवृत्त होने का अपना निर्णय वापस ले रहा हूं। भले ही, मैं अध्यक्ष के पद पर बना हुआ हूं, मेरा स्पष्ट मत है कि संगठन में किसी भी पद या जिम्मेदारी के लिए एक उत्तराधिकार योजना होनी चाहिए।
भविष्य में मैं पार्टी में सांगठनिक बदलाव करने, नई जिम्मेदारियां सौंपने, नया नेतृत्व तैयार करने पर ध्यान दूंगा। मैं संगठन के विकास के लिए भी पूरी ताकत से काम करूंगा और हमारी विचारधारा और पार्टी के लक्ष्यों को लोगों तक पहुंचाऊंगा।
आपका निरंतर समर्थन मेरे लिए एक वास्तविक प्रेरणा रहा है। मैं हमेशा आपका आभारी रहूंगा, जो सफलताओं और मेरे जीवन की सभी चुनौतियों के दौरान मेरे साथ खड़े रहे। मैं दोहराता हूं कि मैं पार्टी अध्यक्ष के रूप में जिम्मेदारी जारी रखना स्वीकार करता हूं।
131 total views, 1 views today