विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में गोमियां थाना गश्ती दल वाहन चौक के समीप पलटने से बच गयी। चालक की सूझबूझ से कोई हताहत नहीं।
जानकारी के अनुसार 9 अक्टूबर की दोपहर लगभग 3:30 बजे गश्ती दल की टाटा सुमो वाहन गोमियां मोड़ की तरफ आ रही तभी अचानक गाड़ी के टायर जोरदार आवाज के साथ ब्लास्ट कर गई। छठ पूजा के कारण सड़क के दोनों तरफ सड़क किनारे भारी भीड़ थी।
बताया जाता है कि गश्ती वाहन चालक रामप्रसाद ने किसी तरह गाड़ी को संभाला और हताहत होने से बचा लिया। राहगीरों के अनुसार टायर ब्लास्ट इतनी जोर की थी कि आसपास के लोग सहम गए।
ब्लास्ट के वक्त गाड़ी में थाना के सहायक अवर निरीक्षक अहमद अली खान, दो महिला कॉन्सटेबल और चालक मौजूद थे। इस संबंध में थाना के एएसआई अहमद अली खान ने बताया कि छठ पूजा के कारण भीड़-भाड़ थी। लेकिन चालक की सूझबूझ के कारण कोई हानि नहीं हुई।
315 total views, 1 views today