प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। बेरमो प्रखंड क्षेत्र (Bermo block area) के गांधीनगर के पत्रकार संजय प्रसाद के पिता हरिलाल रवानी का बीते 17 फरवरी कि रात्रि निधन हो गया। वे बीते कुछ महीनों से बीमार चल रहे थे।
उनका अंतिम संस्कार 18 फरवरी को बेरमो के रामविलास हाई स्कूल समीप श्मशान घाट पर किया गया। चिता को मुखाग्नि उनके बड़े पुत्र पत्रकार संजय प्रसाद ने दी।
स्व हरिलाल के अंतिम संस्कार में एटक नेता आफताब आलम खान, मुखिया ललन सिंह, झामुमो नेता अनिल अग्रवाल, पत्रकार राकेश वर्मा, सुभाष ठाकुर, फैयाज आलम मुन्ना, मनोज शर्मा, नंदलाल सिंह, आकाश कर्मकार, पंकज सिंह, आदि।
सुरेश रजक सहित समाजसेवी दिलीप यादव, दिनेश पांडेय, मनोज पासवान, दिलीप रवानी, ललन रवानी, काली चरण रवानी, हेमंत हांसदा एवं क्षेत्र के नगर व पंचायत के दर्जनों जनप्रतिनिधि, विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता आदि शामिल थे।
176 total views, 1 views today