राजेश कुमार/बोकारो थर्मल। फरार वारंटी की तलाश में रामगढ़ जिला के हद में पतरातु थाना की पुलिस 12 मई को बोकारो थर्मल के जारंगडीह पहुंची। यहां जारंगडीह गुरुद्वारा कॉलोनी रहिवासी वारंटी अंजय कुमार के घर पहुंच कर तलाशी ली व पूछताछ की। साथ ही वारंटी के घर के दरवाजे पर इस्तीहार चिपका कर पतरातु थाना अथवा रामगढ़ न्यायालय में आगामी 16 जून तक उपस्थित होने की चेतावनी दी।
इस सम्बन्ध में भदानीनगर स्थित पतरातु थाना के सब इंस्पेक्टर सोमय सोरेन ने बताया कि जारंगडीह रहिवासी फरार वारंटी अंजय कुमार के खिलाफ कोयला तस्करी करने से संबंधित मामला पतरातु थाना में दर्ज है। बताया कि 5 अप्रैल 2022 को थाना काण्ड क्रमांक 57/22 के तहत मामला दर्ज है। कहा कि न्यायालय अथवा थाना में 16 जून तक उपस्थित नहीं होने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस अवसर पर पतरातु थाना के पुलिस अधिकारी के अलावे बोकारो थर्मल थाना के पुलिस अवर निरीक्षक भागीरथ महतो पुलिस बल के साथ उपस्थित थे।
40 total views, 40 views today