सारण ने 41- 27 के अंतर से पटना प्रमंडल को किया पराजित
अवध किशोर शर्मा/सारण (बिहार)। सारण जिला के हद में हरिहरक्षेत्र सोनपुर मेला में जिला प्रशासन द्वारा आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता में 26 नवंबर को सारण प्रमंडल ने पटना प्रमंडल को 41- 27 से पराजित कर दिया। तिरहुत प्रमंडल को तीसरा स्थान मिला।
कबड्डी प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों को जिला खेल पदाधिकारी शमीम अंसारी एवं बिहार भारत्तोलन संघ के महासचिव सुरेश सिंह ने संयुक रुप से पुरस्कृत किया। खेल प्रतियोगिता संचालित करने में खेल संयोजक डॉक्टर राजेश शुभांगी, पंकज कश्यप, मृत्युंजय कुमार, राकेश कुमार, कौशलेंद्र कुमार, शिव शंकर, नीरज, मुकेश कुमार, सुजीत कुमार, प्रमोद कुमार, वीरेंद्र कुमार एवं खेल कार्यालय से खुर्शीद आलम ने सहयोग प्रदान किया।
कबड्डी प्रतियोगिता का सारण डीएम अमन समीर ने किया उद्घाटन
इससे पूर्व बीते 25 नवंबर को हरिहरक्षेत्र सोनपुर मेला के अंतर्गत खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन जिला प्रशासन सारण के सौजन्य से स्थानीय डाक बंगला मैदान में आरंभ किया गया। जिसमें पटना प्रमंडल ने मगध प्रमंडल को 42-17 से पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया।
जिला परिषदीय डाक बंगला मैदान में आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता का उद्घाटन सारण के जिला पदाधिकारी (डीएम) अमन समीर ने किया। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में आशीष कुमार अनुमंडल पदाधिकारी सोनपुर, नवल किशोर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सोनपुर एवं रवि प्रकाश नजारत उप समाहर्ता उपस्थित थे।
अतिथियों का स्वागत शमीम अंसारी जिला खेल पदाधिकारी सारण ने किया। सोनपुर मेला के खेल प्रतियोगिता के वरीय संयोजक डॉ राजेश शुभांगी ने बताया कि आज का उद्घाटन सत्र का पहला मैच पटना प्रमंडल एवं मगध प्रमंडल के बीच में खेला गया, जिसमें पटना प्रमंडल ने मगध प्रमंडल को 42-17 से पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
इस अवसर पर जिला पदाधिकारी सारण ने कहा कि मेले में खेल के माध्यम से दर्शकों को आकर्षित करने का सार्थक प्रयास है। प्रतियोगिता के आयोजन में एग्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट रामजी प्रसाद, प्रतियोगिता को संचालित करने में एग्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट सोनपुर रामजी पासवान, खेल विभाग सारण के खुर्शीद आलम, बिहार राज्य कबड्डी संघ के संयुक्त सचिव पंकज कश्यप, शिव शंकर कुमार, ऋषभ कुमार, राकेश कुमार सिंह, मुकेश कुमार, सुजीत कुमार, मृत्युंजय कुमार आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
68 total views, 4 views today