अवध किशोर शर्मा/सारण (बिहार)। कला, संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार पटना तथा बिहार ललित कला अकादमी पटना के संयुक्त तत्वावधान में बिहार दिवस के अवसर पर 22 मार्च को अकादमी द्वारा आयोजित पटना कलम शैली कार्यशाला का शुभारंभ किया गया। इसके तहत छात्र युवा कलाकारों का 22 से 28 मार्च तक कार्यशाला का आयोजन होगा, जबकि दिव्यांग छात्र -छात्राओं का पेंटिंग प्रशिक्षण कार्यशाला-सह- प्रदर्शनी 22 मार्च से शुरु किया गया जो आगामी 25 मार्च तक चलेगा। सभी कार्यक्रम कला दीर्घा बिहार ललित कला अकादमी पटना में आयोजित की गई।
कार्यशाला का उद्घाटन कला, संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार, पटना के सचिव प्रणव कुमार ने किया। इस अवसर पर आगत अतिथियों का स्वागत फूलों का पौधा देकर अकादमी के सचिव अमृता प्रीतम ने किया। कार्यक्रम में पटना कलम शैली पर अपने व्याख्यान और वृत्तचित्र के निर्देशक मनोज कुमार बच्चन ने अपनी इस फिल्म और पटना कलम शैली पर छात्र युवा एवं कला प्रेमियों के साथ विस्तृत चर्चा की। पटना कलम शैली के प्रतिभागी कलाकार 22 से 28 मार्च तक दो-दो कलाकृतियों का निर्माण करेंगे।
इस अवसर दिव्यांग छात्र/छात्राओं को 22 से 25 मार्च तक वरिष्ठ कलाकार मनोज कुमार साहनी द्वारा कला का प्रशिक्षण पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न 3 बजे तक दिया जायेगा। कार्यक्रम का संचालन पटना कलम शैली के संयोजक एवं वरिष्ठ कलाकार बिरेन्द्र कुमार सिंह द्वारा किया गया। मौके पर अर्चना सिन्हा, राजकुमार लाल, आलोक चोपड़ा, संजय रॉय, शान्तनु मित्रा, साधना देवी, देव पूजन कुमार, विजय कुमार, चन्दन कुमार, कुमारी शिल्पी रानी सहित कई वरिष्ठ कलाकार, कला समीक्षक आदि शामिल रहे।
56 total views, 4 views today