एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो के चास मुख्य पथ स्थित केएम मेमोरियल अस्पताल एवं रिसर्च सेंटर में कैथ लैब का उद्घाटन बीते 19 मई को किया गया। इस कैथ लैब के लगने से अस्पताल कर्मियों में हर्ष देखा जा रहा है। अस्पताल के महाप्रबंधक इसे बड़ी उपलब्धि मानते हैं।
के. एम. मेमोरियल अस्पताल में कैथ लैब लगने के बाद विधिवत पूजा कर इसे सुचारु रुप से चालू कर दिया गया है। उक्त जानकारी देते हुए केएम मेमोरियल अस्पताल एवं रिसर्च सेंटर के महाप्रबंधक बीएन बनर्जी ने 20 मई को बताया कि यहां पूर्व में जो कैथ लेब था वह उतना उत्तम किस्म का नहीं था, जिसके कारण मरीजों को कई तरह की सुविधा देने में परेशानी हो रही थी।
महाप्रबंधक ने बताया कि उक्त कैथ लैब अत्याधुनिक जरूरतों से परिपूर्ण है। जिसके तहत हार्ट के मरीजों को खासतौर से इससे काफी फायदा पहुंचेगा। उन्होंने बताया कि उक्त अत्याधुनिक कैथ लैब का लगना इस अस्पताल के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है।
उन्होंने इसका श्रेय अस्पताल के निदेशक डॉ विकास पांडेय को देते हुए कहा कि उनकी सार्थक सोच का परिणाम है कि इस अस्पताल में कैथ लैब को चालू किया जा सका। यहां कैथ लैब लगने से खासकर उक्त अस्पताल के तमाम चिकित्सकर्मियों सहित अस्पताल कर्मियों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।
223 total views, 2 views today