एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। समस्तीपुर सदर अस्पताल (Samastipur Sadar Hospital) में आधी से अधिक दवाईयां निजी दवा दुकान से खरीदने समेत रोगी द्वारा दिये गये अन्य गड़बड़ियों की शिकायत के बाद जांच हेतु भाकपा माले की टीम जिला स्थाई समिति सदस्य सुरेंद्र प्रसाद सिंह के नेतृत्व में मो. सगीर, विश्वनाथ गुप्ता, मनोज शर्मा, अनील कुमार 13 अप्रैल को सदर अस्पताल पहुंचे।
इस दौरान समस्तीपुर ग्रामीण के सुरेश राय, सविता देवी, रश्मि देवी, रामशरण आदि पेशेंट एवं अटेंडेंट से पूछे जाने पर बताया गया कि चिकित्सक के द्वारा लिखा गया शायद ही कोई दवा अस्पताल के दवा काउंटर पर उपलब्ध है।
लगभग सभी दवा निजी दवा दुकान से खरीदना पड़ता है। रोगियों ने टीम को यह भी कहा कि अस्पताल के अधिकांश विभागों में विशेषज्ञ डाक्टर, नर्स, टेक्निशियन, आवश्यक दवा आदि का घोर अभाव है।
इस बावत जानकारी देते हुए माले नेता कॉ सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने बताया कि अस्पताल में न पर्याप्त डाक्टर, न नर्स, न जांच और न ही चिकित्सा उपकरण उपलब्ध है। यहाँ तक की जरूरतमंदों को खून के लिए भी चक्कर काटना पड़ता है।
कई प्रकार की जांच केंद्र हमेशा बंद रहता है या फिर जांच सामग्री का अभाव या मशीन खराब होने का बहाना बनाया जाता है। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य मामले में सरकार खुद अपनी पीठ थपथपा रही है।
माले नेता सुरेंद्र ने इसकी शिकायत डॉ नागमणी से करते हुए सभी विभागों में विशेषज्ञ डॉक्टर उपलब्ध कराने, सभी प्रकार की दवा, आवश्यक उपकरण, जांच, नर्स, टेक्निशियन आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग की है, अन्यथा आंदोलन चलाने की चेतावनी अस्पताल प्रशासन को दी है।
194 total views, 1 views today