रेलवे अस्पताल में विशेषज्ञ चिकित्सकों से मरीजों को मिल रही है बेहतर सेवा

अस्पताल के दवा भंडार में जीवन रक्षक की सभी 284 तरह की दवा उपलब्ध

अवध किशोर शर्मा/सारण (बिहार)। सारण जिला के हद में सोनपुर रेल मंडल के मंडल चिकित्सालय में रेल कर्मी, उनके परिजनों एवं सेवानिवृत रेल कर्मियों को विशेषज्ञ चिकित्सकों के माध्यम से बेहतर चिकित्सा सुविधा प्रदान की जा रही है। वर्तमान में उक्त अस्पताल के दवा भंडार में जीवन रक्षक की सभी आवश्यक 284 तरह की दवा उपलब्ध है। जो दवा स्टोर में उपलब्ध नहीं होता है उसे स्थानीय क्रय के माध्यम से मरीजों को उपलब्ध कराया जाता है।

मंडल चिकित्सालय में आपातकालीन व्यवस्था के लिए 2 रोगी वाहन (एम्बुलेंस) 24×7 उपलब्ध है। उपरोक्त जानकारी सोनपुर मंडल के जनसंपर्क अधिकारी सुबोध कुमार ने 23 जनवरी को दी। उन्होंने बताया कि मंडल चिकित्सालय सोनपुर में 2 शिशु रोग विशेषज्ञ चिकित्सक, 2 स्त्री रोग विशेषज्ञ चिकित्सक, 1 पैथोलॉजी विशेषज्ञ चिकित्सक, 1 एनेस्थीसिया विशेषज्ञ चिकित्सक, 1 डेंटल विशेषज्ञ चिकित्सक उपलब्ध है।

इसके अतिरिक्त सप्ताह में एक दिन मंडल चिकित्सालय के मरीजों के इलाज के लिए नेत्र रोग विशेषज्ञ चिकित्सक, नाक, कान, गला (ईएनटी) विशेषज्ञ चिकित्सक उपलब्ध रहते है।
उन्होंने बताया कि मंडल चिकित्सालय सोनपुर में एक्स-रे, ईसीजी तथा पैथोलॉजी की व्यवस्था भी की गई है। असाध्य (क्रोनिक) बीमारी से ग्रसित मरीजों को 1 माह के लिए सभी दवा प्रदान किया जाता है।

आवश्यकता होने पर मरीजों को मंडल चिकित्सालय सोनपुर द्वारा सुपर स्पेशल सेंट्रल हॉस्पिटल पटना के अतिरिक्त रेलवे द्वारा पटना के सभी अधिसूचित प्रसिद्ध निजी हॉस्पिटल में तत्काल रेफर किया जाता है। जनसंपर्क अधिकारी सुबोध कुमार ने बताया कि अस्पताल में नया आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित बहिरंग विभाग का शुभारंभ किया गया है जो मरीजों के साथ- साथ चिकित्सा कर्मी के लिए भी काफी सुविधाजनक है। इसमें मरीजों को बैठने के लिए काफी बड़ा हॉल है तथा इसी हॉल में नया डिस्पेंसरी भी बनाया गया है।

नया आधुनिक ड्रग स्टोर चालू किया गया है। मरीजों के लिए अतरंग विभाग में जाने के लिए लिफ्ट सुविधा उपलब्ध कराया गया है। मरीजों के लिए आपातकालीन कक्ष को पहले से और अधिक सुविधा जनक बनाया गया है। इसके अतिरिक्त
डिजिटलाइजेशन एवं पारदर्शिता को पूर्ण रूप से पूरे मंडल में लागू किया गया है। बताया कि यहां ऑनलाइन सेल्फ रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था के लिए वाह्य रोगी विभाग (ओपीडी) में जगह- जगह पर्याप्त स्कैनर लगाये गये है। इससे मरीजों को कतार में लगने से निजात मिलने के साथ-साथ समय की भी बचत हो रही है।

कहा कि यहां चिकित्सक, फर्मासिस्ट एवं पारा मेडिकल स्टाफ सारे कार्य ऑनलाइन कर रहे है। उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष चिकित्सक द्वारा कुल 4072 मरीज एचएमआईएस द्वारा ऑनलाइन देखा गया है तथा इस वर्ष अभी तक चिकित्सक द्वारा कुल 35719 मरीज एचएमआईएस द्वारा ऑनलाइन देखा गया है जो कि पिछले वर्ष की तुलना में 777 प्रतिशत अधिक है।

उन्होंने बताया कि इस वर्ष (2024- 25) में चिकित्सा विभाग सोनपुर मंडल में चिकित्सक का कोई पद रिक्त नहीं है। पिछले वर्ष कुल चिकित्सकों की संख्या 15 थी। इस वर्ष कुल चिकित्सकों की संख्या 18 है। पिछले वर्ष चिकित्सा प्रतिपूर्ति दावा का जनवरी 2024 तक कुल 88 प्रतिशत केश निस्तारण किया गया तथा इस वर्ष चिकित्सा प्रतिपूर्ति दावा का जनवरी 2025 तक कुल 91 प्रतिशत केश निस्तारण किया गया।

पिछले वर्ष कुल 38 स्वास्थ जांच शिविर लगाकर कुल 725 कर्मचारियों की जांच की गई तथा इस वर्ष कुल 72 स्वास्थ जांच शिविर लगाकर कुल 3159 कर्मचारियों की जांच की गई है।इसके अतिरिक्त मंडल चिकित्सालय का अतिरिक्त प्रयास भी जारी है।

 14 total views,  14 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *