प्रहरी संवाददाता/गोमियां (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro District) के हद में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोमियां में चिकित्सक नहीं रहने के कारण किडनी रोगग्रस्त मरीज की मृत्यु हो गयी। उक्त आरोप मृतका मरीज के परिजनों ने लगाया है।
जानकारी के अनुसार आईईएल गवर्नमेंट कॉलोनी (IEL Government Colony) निवासी अनिल कुमार प्रसाद के 40 वर्षीय पुत्र दीपक कुमार का स्वास्थ्य बिगड़ने पर 18 अक्टूबर को 108 एंबुलेंस के माध्यम से गोमियां सामुदायिक स्वास्थ्य लाया गया।
हॉस्पिटल लाने के उपरांत परिजनों ने डॉक्टर से मरीज की स्वास्थ्य जांच कराने के लिए ढूंढा, किंतु ड्यूटी में कार्यरत डॉ अपने चेंबर में मौजूद नहीं मिले। परिजनों ने हॉस्पिटल में कार्यरत कर्मचारियों से डॉक्टर के संबंध में पूछा। कर्मचारियों ने आश्वासन देते हुए कहा कि डॉक्टर आ रहे हैं।
काफी समय गुजर जाने के बाद हॉस्पिटल में डॉक्टर हेलन बारला मरीज को देखने पहुंचे। चिकित्सक डॉ बारला ने प्राथमिक जांच के उपरांत मरीज दीपक कुमार को मृत घोषित कर दिया।
इस संबंध में मृतक के परिजनों ने कहा कि मरीज किडनी रोग से ग्रसित था। वह डायलिसिस पर चल रहा था। अचानक 18 अक्टूबर को तबियत बिगड़ जाने पर उसे गोमियां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया था कि उसकी जान बच सके। लेकिन समय पर डॉक्टर उपलब्ध ना होने के कारण उसकी जान चली गई।
वही इस संबंध में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ जितेंद्र कुमार ने बताया की वह बोकारो चिकित्सा विभाग की बैठक में गए थे। हॉस्पिटल में डॉक्टर संगीता कुमारी का कार्य दिवस था, लेकिन वह हॉस्पिटल में नहीं थी। इसकी जानकारी वरीय पदाधिकारियों को दे दी गई है।
307 total views, 1 views today