विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। गोमियां प्रखंड (Gomian block) की हद में आईईएल गवर्नमेंट कॉलोनी (IEL Government colony) स्थित काली मंदिर परिसर में पतंजलि योग समिति ने जड़ी-बूटी दिवस मनाया। इस अवसर पर यहां योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जानकारी के अनुसार 4 अगस्त को गोमियां प्रखंड पतंजलि योग समिति ने आचार्य बालकृष्ण के जन्मदिन के अवसर पर जड़ी बूटी दिवस मनाया। पतंजलि योग समिति के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने कई औषधीय जड़ी बूटी मंदिर के प्रांगण में लगाया। साथ ही रहिवासियों के बीच औषधीय पौधे का वितरण किया गया।
मौके पर पतंजलि युवा प्रभारी संटू प्रसाद अग्रवाल ने कहा कि जड़ी-बूटी दिवस पूरे भारतवर्ष में मनाया जाता है। प्रत्येक व्यक्ति को तुलसी, गिलोय, एलोवेरा व अन्य औषधीय पौधे अपने अपने घरों में लगाना चाहिए।
इससे हमें शुद्ध वातावरण का अनुभव होता है एवं कई तरह की बीमारियों के उपचार में इन पौधों का काम आता है। इस कार्यक्रम में भारत स्वाभिमान गोमियां प्रखंड प्रभारी संदीप प्रसाद, महिला प्रभारी मंजू देवी, संतोष यादव, पूर्व योग प्रचारिका सावित्री देवी एवं योग शिक्षक रूबी झा आदि उपस्थित थे।
221 total views, 1 views today