जल्द मरम्मत कर चालू स्ट्रीट लाइट को कराया जाएगा-मनोज शर्मा
प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में सीसीएल बीएंडके क्षेत्र के महाप्रबंधक कार्यालय करगली से सटे चलकरी -करगली गेट दामोदर नदी पर बने पुल पर सीसीएल द्वारा लगाये गये स्ट्रीट लाइट खराब होने से राहगीरों को काफी परेशानी हो रही है।
विभागीय अधिकारी ने जल्द हीं इसकी मरम्मत की बात कही है।जानकारी के अनुसार खासकर सीसीएल में ड्यूटी आने -जाने वाले कामगारों व् राहगीरों को स्ट्रीट लाइट खराब होने से रात्रि में परेशानी हो रही है।
ग्रामीणों ने बीएंडके महाप्रबंधक एम कोटेश्वर राव से खराब स्ट्रीट लाइट को मरम्मत कर चालू कराने का अनुरोध किया है। जबकि क्षेत्र के एसओ(ई एण्ड एम) मनोज शर्मा ने कहा कि लाइट खराब होने की जानकारी मिली है। जल्द खराब स्ट्रीट लाइट को मरम्मत कर चालू कराया जाएगा।
247 total views, 1 views today