जल्द मरम्मत कर स्ट्रीट लाइट को ठीक कराया जाएगा-मनोज शर्मा
एन.के.सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में सीसीएल बीएंडके क्षेत्र के द्वारा चलकरी -करगली गेट दामोदर नदी पर बने पुल पर लगे स्ट्रीट लाइट (Street light) खराब होने से राहगीरों को काफी परेशानी हो रही है। खासकर सीसीएल में ड्यूटी आने -जाने वाले कामगारों को रात्रि में परेशानी हो रही है।
सूत्रों के अनुसार बीते सप्ताह अज्ञात चोरों द्वारा स्ट्रीट लाइट में लगे लगभग एक सौ फीट केबुल की चोरी कर ली गयी। ग्रामीणों ने बीएंडके महाप्रबंधक एम के राव से खराब स्ट्रीट लाइट को मरम्मत कर चालू कराने का अनुरोध किया है। क्षेत्रीय प्रबंधक विद्युत एवं यांत्रिक मनोज शर्मा ने कहा कि लाइट खराब होने की जानकारी मिली है। जल्द खराब स्ट्रीट लाइट को मरम्मत कर चालू कराया जाएगा।
284 total views, 1 views today