गंगोत्री प्रसाद सिंह/हाजीपुर (वैशाली)। पूर्व मध्य रेलवे के हाजीपुर स्टेशन से गुजरने वाली समस्तीपुर-सिवान इंटरसिटी सवारी गाड़ी का परिचालन कोरोना कल में बंद कर दिया गया था। इस सवारी गाड़ी के बंद होने की वजह से सिवान और समस्तीपुर के बीच के छोटे स्टेशनों के यात्रीयों का कम कीमत में यात्रा करना मुश्किल हो गया था।
ज्ञात हो कि, हाजीपुर से मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस ट्रेन का किराया जहां ₹30 है, वही सवारी गाड़ी का किराया मात्र ₹15 है। रेलवे द्वारा कोरोना काल में स्पेशल सवारी गाड़ी चलाने की व्यवस्था की गयी थी, जिसका किराया कम से कम ₹30 रखा गया था। यानी एक स्टेशन से दूसरे स्टेशन तक जाने का किराया भी ₹30 है।
हाजीपुर-मुजफ्फरपुर रेल मार्ग पर सावरी गाड़ी की संख्या कम होने से हाजीपुर से सराय, बिठौली, भगवानपुर, गोरौल, कुढ़नी, तुर्की, रामदयालुनगर जाने वाले यात्रियों को टेंपो या बस का भाड़ा दोगुना देना पड़ रहा है। हाजीपुर से मुजफ्फरपुर बस का किराया ₹120 है, जिस वजह से कम आय वाले दैनिक यात्री, मजदूर और विद्यार्थियों को हाजीपुर और मुजफ्फरपुर के बीच सफर करना बहुत महंगा हो गया था।
पूर्व मध्य रेल मुख्यालय हाजीपुर के आधिकारिक सूत्रों ने 17 जून को बताया कि कोरोना काल से ही बंद हुई सीवान-समस्तीपुर इंटर सिटी पैसेंजर ट्रेन का परिचालन आगामी 24 जून से शुरू किया जाएगा। इस संबंध में पूर्व मध्य रेलवे ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।
जिसमें गाड़ी संख्या-55122 सीवान- समस्तीपुर सवारी गाड़ी सीवान से प्रतिदिन सुबह 4 बजे रवाना होगी। वहां से चलकर 5:40 बजे छपरा पहुंचेगी। छपरा से रास्ते के सभी स्टेशनों पर रुकती हुई यह सवारी गाड़ी हाजीपुर 8:42 पर पहुंचेगी। हाजीपुर से 8:47 बजे रवाना होगी और रास्ते के सभी स्टेशनों पर रुकती हुई मुजफ्फरपुर जंक्शन 10:40 पर पहुंचेगी।
मुजफ्फरपुर समस्तीपुर के बीच के सभी स्टेशनों पर रुकती हुई 12:30 बजे समस्तीपुर स्टेशन पहुंचेगी।वापसी में गाड़ी संख्या- 55121 समस्तीपुर- सीवान सवारी गाड़ी शाम 16 बजे समस्तीपुर से खुलकर मुजफ्फरपुर के रास्ते सभी छोटे बड़े स्टेशनों पर रुकती हुई हाजीपुर 19:20 बजे पहुंचेगी। हाजीपुर से चलकर सोनपुर छपरा और रास्ते के सभी स्टेशनों पर रुकती हुई यह गाड़ी देर रात 23:45 बजे सीवान स्टेशन पहुंचेगी।
उक्त सवारी गाड़ी से पहले भी हजारों रेल यात्री यात्रा करते थे। इस ट्रेन में काफी भीड़ भाड़ रहती थी, जिस वजह से इस ट्रेन में दो एसएलआर और 12 अनारक्षित कोच समेत कुल 14 कोच लगेंगे।यात्रियों की सुविधा के लिए फिर से इस गाड़ी को चलाने का निर्णय लिया गया है। उक्त सवारी गाड़ी फिर से शुरू होने से हजारों यात्रियों को काफी सुविधा होगी। इस ट्रेन के दोबारा परिचालन से विशेषकर दैनिक रेल यात्रियों और छात्रों को राहत मिलेगी।
373 total views, 1 views today