टाटानगर गुवा पैसेंजर की शुरुआत होने पर यात्रियों ने जताया हर्ष

गुवा रेलवे स्टेशन पर ट्रेन चालक को माला पहना कर किया गया स्वागत

सिद्धार्थ पांडेय/जमशेदपुर (झारखंड)। कोरोना काल से बंद पड़ी टाटानगर गुवा पैसेंजर की शुरुआत 7 सितंबर से चक्रधरपुर रेलवे मंडल द्वारा शुरू कर दी गई है। टाटानगर गुवा ट्रेन जैसे ही गुवा रेलवे स्टेशन पर पहुंची वहां पहले से खड़े गुवा वासियों ने ट्रेन के पुनः चालू होने की खुशी में जोरदार स्वागत किया। स्थानीय रहिवासियों तथा यात्रियों ने ट्रेन के चालक को माला पहनाकर एवं मिठाई खिलाकर हर्ष व्यक्त किया।

इस अवसर पर पश्चिमी सिंहभूम भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष गोविंद पाठक एवं बाबा तिलका मांझी सचिव भूषण लाल ने हर्ष जताते इसे एक बहुत बड़ी उपलब्धि बताया। गुवा के समाजसेवी जितेंद्र शुक्ला के अनुसार इस ट्रेन के चालू होने से खासकर यहां के आदिवासियों को आवागमन में भारी राहत मिलेगी।

मौके पर रहिवासियों ने ढोल नगाड़े की धुनों पर जमकर नाचते गाते नजर आए। चक्रधरपुर रेल मंडल द्वारा शुरुआत की गई यह ट्रेन एक्सप्रेस के नाम से चलेगी। जो सुबह टाटानगर से 7:30 पर खुलेगी और ट्रेन गुवा 11:30 पर पहुंचेगी। यह ट्रेन गुवा रेलवे स्टेशन से टाटानगर के लिए दोपहर 1:35 पर रवाना होगी।

इस ट्रेन का किराया गुवा से टाटानगर तक का 65/- रुपए है। जबकि गुवा से चाईबासा के लिए 45/- रुपए है। गुवा से मालुका तक का किराया 30/- रुपए है जो कि बड़ाजामदा, नोवामुंडी, डांगुवापोसी तक का गुवा से किराया रेलवे द्वारा निर्धारित 30/- रुपए ही है।

ज्ञात हो कि इस ट्रेन का परिचालन हेतु गुवावासी के साथ-साथ क्षेत्र के सांसद गीता कोड़ा का भी अथक प्रयास रहा है। इस ट्रेन का परिचालन शुरू हो जाने से अब रहिवासियों को बड़ाजामदा जनशताब्दी ट्रेन पकड़ने में काफी सहूलियत होगी। रहिवासियों को अब भाड़े गाड़ी में सफर कर बड़ाजामदा जाने की आवश्यकता नहीं होगी। यह ट्रेन गुवा टाटानगर ट्रेन जनशताब्दी को मेल देगी।

 182 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *