फिरोज आलम/जैनामोड़(बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में जरीडीह प्रखंड (Jaridih block) अंतर्गत गायछंदा गांव में बदहाल सड़कें स्थानीय रहिवासियों एवं राहगीरों के लिए परेशानी का सबब बन गया है। गांव की सड़कों की हालत काफी खराब है। यहां कई वर्षों से लोग जर्जर सड़क पर ही आवागमन कर रहे हैं।
बताया जाता है कि बोकारो स्टील प्लांट जिला मुख्यालय एवं राधागांव रेलवे स्टेशन आने-जानेवाली मुख्य सड़क पर गड्ढे ही गड्ढे हैं। इस सड़क पर प्रतिदिन चिलगड्डा, गांगजोरी, वीरसाड़म, तिरो, पाथुरिया, बरमसिया आदि गांवों के सैकड़ों मजदूर एवं राहगीर लोगों का आवागमन रहता है। इस मार्ग पर आए दिन छोटी मोटी घटनाएं होती रहती है। कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है। ग्रामीण रहिवासी मेघनाथ गोसाई ने इस बावत कहा कि हम लोगों ने पूर्व विधायक व सांसद को पत्र के द्वारा अवगत कराया। अभी तक इस पर किसी तरह का कोई पहल नहीं हुई है। नबीजान अंसारी ने कहा कि शाम को बोकारो स्टील प्लांट से मजदूरी कर घर वापस आने के क्रम में दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। वहीं हरीनारायण दास (Harinarayan Das) वैष्णो एवं संजय कुमार सिंह ने कहा कि सड़क मरम्मत का कार्य होना चाहिए। चरण कर्मकार, जितेंद्र कुमार दास, हीरो गोसाई, शिव शंकर दास, काली चरन गोसाईं आदि लोगों ने बताया कि करीब 3 वर्ष पहले इस सड़क का मरम्मत का कार्य हुआ था। चास प्रखंड के राधागांव में भारत पेट्रोलियम प्लांट का कार्य चल रहा है जिसमें हाईवा गाड़ी से प्रतिदिन पत्थर की मेटल ढुलाई की जती है। भारी वाहन के परिचालन होने से सड़क पूरी तरह से जर्जर हो गई है।
293 total views, 1 views today