प्रहरी संवाददाता/जैनामोड़(बोकारो)। हावड़ा बोकारो (Bokaro) फास्ट पैसेंजर ट्रेन का परिचालन आगामी 14 दिसंबर शुरू हो रहा है। जिसका गाड़ी संख्या 08013 अप तथा 08014 डाउन पैसेंजर ट्रेन जो रात्रि 12:05 बजे हावड़ा से खुलेगी और अगले दिन सुबह 8:19 में तुपकाडीह स्टेशन (Tupakadih station) में 1 मिनट के ठहराव के बाद 8:20 में बोकारो रेलवे स्टेशन के लिए प्रस्थान करेगी। बोकारो से यह पैसेंजर ट्रेन रांची के लिए प्रस्थान करेगी। फिर संध्या 7:37 बजे तक तुपकाडीह आगमन व 7:38 बजे हावड़ा के लिए प्रस्थान करेगी। रेल सुविधा अभियान समिति के अध्यक्ष फिरोज आलम ने बोकारो उपायुक्त तथा दक्षिण पूर्व रेलवे महाप्रबंधक को इसके लिए बधाई दी एवं बाकी पैसेंजर ट्रेनों को चालू करने की मांग की।
254 total views, 1 views today