प्रहरी संवाददाता/विष्णुगढ़ (हजारीबाग)। विष्णुगढ़ प्रखंड के हद में मडमो पंचायत के पंचायत समिति सदस्य बहराम हांसदा ने 9 सितंबर को मुंगो के भूकभूक्या मैदान मे फ़ाइनल मैच में पहुंचे शिक्षा मंत्री से मिलकर आवेदन सौंपा।
पंसस द्वारा शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो को सौंपे गये ज्ञापन में मांग किया गया है कि उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय डुमरिया टांड को माध्य विद्यालय किया जाए। कहा गया है कि, इस विद्यालय में अनुसूचित जाति और जनजाति के अधिकांश छात्र-छात्राएं अध्ययनरत है।
ज्ञापन में कहा गया है कि इस क्षेत्र से मिडिल और उच्च विद्यालय काफ़ी दुरी होने के कारण बच्चे को पढ़ने के लिए आने जाने में काफ़ी मशक्क़त करना पड़ता है। मिडिल स्कूल बनने से इस क्षेत्र के काफ़ी बच्चे लाभाविन्त होंगे।
शिक्षा मंत्री महतो ने आवेदन को संज्ञान में लेते हुए डीएसई हजारीबाग को अग्रसारित कर दिया है। साथ हीं मंत्री ने अतिशीघ्र इस पर संज्ञान लेने के लिए आश्वासन दिए। उन्होंने रिम्स रांची मे इलाजरत संतोष रविदास की स्थिति से भी मंत्री को अवगत कराया। मंत्री ने बेड और वार्ड नंबर लेकर उचित इलाज करवाने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर मुख्य रूप से बिजय रवि, सनीचर सोरेन आदि उपस्थित थे।
286 total views, 1 views today