रंजन वर्मा कसमार/(बोकारो)। पं. गौरी शंकर ओझा पर्यावरण-मित्र पुरस्कार वितरण समारोह का भव्य एवं सफल आयोजन बोकारो के पर्यावरण-मित्र चौक स्थित पर्यावरण-मित्र वाटिका में 31 जनवरी को स्वास्थ्य एवं पर्यावरण संरक्षण संस्थान द्वारा किया गया।
ज्ञात हो कि, उपरोक्त संस्थान द्वारा अपने संस्थापक पर्यावरण-मित्र पं. गौरी शंकर ओझा की पुण्य स्मृति में हर वर्ष यह कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। पर्यावरण के क्षेत्र में राज्य स्तरीय उत्कृष्ट कार्य करने वालों को यह पुरस्कार संस्थान द्वारा प्रदान किया जाता है।
जानकारी के अनुसार इस पुरस्कार के साथ ही इस बार दो और पुरस्कार पं. गौरी शंकर ओझा वृक्ष-मित्र और पं. गौरी शंकर ओझा जल-मित्र पुरस्कार भी प्रदान किया गया। इस अवसर पर अतिथि के रूप में गोमियां विधायक डॉ लंबोदर महतो, भारत सरकार के गंगा स्वच्छ मिशन के पूर्व राष्ट्रीय संयोजक संजय कुमार चौबे, बोकारो जिला के आयुष चिकित्सा पदाधिकारी डॉ शिवशंकर पांडेय उपस्थित रहे।
इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष सुरेंद्र पांडेय, कार्यकारी अध्यक्ष रघुबर प्रसाद, संस्थान के महासचिव शशि भूषण ओझा सहित देवघर से आए पर्यावरणविद डॉ सुभाष चंद्र नायक, बोकारो की पर्यावरणविद ज्योतिर्मय डे राणा और दुमका से आए पर्यावरणविद धीरज कुमार झा उपस्थित रहे।
इस बार पं. गौरी शंकर ओझा पर्यावरण-मित्र पुरस्कार देवघर से आए प्रमुख चिकित्सक सह विख्यात पर्यावरणविद डॉ सुभाष चंद्र नायक, पं. गौरी शंकर ओझा वृक्ष-मित्र पुरस्कार ज्योतिर्मय डे राणा एवं पं. गौरी शंकर ओझा जल-मित्र पुरस्कार दुमका से आए प्रख्यात पर्यावरणविद धीरज कुमार झा को ससम्मान प्रदान किया गया।
पुरस्कार वितरण समारोह में अखिलेश ओझा, रमण ठाकुर, विजय गुप्ता, अभय कुमार गोलू, विजय त्रिपाठी, अजीत भगत, दिव्या पांडेय, पुष्पा मिश्र, कंचन शर्मा, लक्ष्मण शर्मा, मंजू सिंह, पाली सिंह, संतोष सिंह, गिन्नी बाबा, ललन चौधरी, शैलेंद्र झा, पप्पू चौबे, गौरी शंकर सिंह, रोहित सिंह सहित कई पर्यावरण संरक्षक उपस्थित थे।
109 total views, 2 views today