विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। गोमियां प्रखंड के हद मे देवीपुर स्थित टावर टंकी से इनदिनों नहीं हो पा रही है पानी की आपूर्ति। उक्त बातें नवनिर्वाचित मुखिया पार्वती देवी ने एक भेंट में कही।
होसिर पश्चिम पंचायत की नवनिर्वाचित मुखिया पार्वती देवी ने 28 जून को बताया कि उनके पंचायत में देवीपुर स्थित पानी की टावर टंकी कारगर साबित नहीं हो रही है। रहिवासी आज भी पानी की बूंद बूंद के लिए तरस रहे हैं। पानी की टंकी निर्माण होने के बावजूद भी यहां समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है।
उन्होंने बताया कि होसिर पश्चिमी पंचायत के कई मुहल्लो में अभी भी पानी के लिए आपस में महिलाओं की नोकझोंक होते रहती है। रथटाड में 15 से 20 घरों में पानी की सप्लाई नहीं होती है, वहीं दूसरी ओर मियां बांध, शब्जी टांड मे पानी नहीं के बराबर मिलती है। इस समस्या से रहीवासियों को निजात दिलाने के लिए उच्च अधिकारियों को उन्होंने पत्र प्रेषित किया है।
341 total views, 1 views today